’पिरौना (जालौन)’ जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने टाउन हल के भवन में फोटो म्यूजिक एवं लाइब्रेरी के रूप में विकसित किए जाने के संबंध में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित की गई। जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद उरई को निर्देशित करते हुए कहा कि नगर पालिका परिषद के अंदर सांस्कृतिक स्टेज के सामने नगर पालिका द्वारा एकत्रित किए गए निष्प्रयोज्य कूड़ा दान एवं अन्य निष्प्रयोज्य सामग्री का डिस्पोजल कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि फील्ड में बने परफॉर्मिंग स्टेज एवं दोनों और बने ड्रेसिंग रूम की आवश्यक मरम्मत टायल एवं पेंटिंग का कार्य किया जाए। उन्होंने कहा कि स्टेज पर प्रत्येक रविवार को सांकृतिक कार्यक्रम बच्चों द्वारा प्रस्तुत किए जाएंगे जिनमें गायन, वादन, काव्य पाठ, क्लासिकल संगीत आदि की प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। जिसमें जनपद के विभिन्न विद्यालयों के इच्छुक छात्रों द्वारा प्रतिभाग किया जाएगा। उन्होंने सांस्कृतिक कैलेंडर बनाने तथा प्रतियोगिता संबंधी अन्य व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने का दायित्व जिला विद्यालय निरीक्षक एवं बेसिक शिक्षा अधिकारी को दिया गया। उन्होंने कहा कि परिसर में परियोजना अधिकारी द्वारा निर्मित टायलेट कांप्लेक्स का वर्तमान में जन सामान्य द्वारा उपयोग नहीं किया जा रहा है उनमें से दो टायलेट की आवश्यक मरम्मत एवं टायलीकरण आदि का कार्य कराया जाना आवश्यक है जिसका प्रयोग सांस्कृतिक कार्यक्रम के प्रतिभागियों द्वारा एवं लाइब्रेरी में आने वाले छात्रों द्वारा किया जा सकेगा। उन्होंने प्रभागीय वन अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि टाउन हाल के मैदान में शोभाकारी पौधे का रोपण किया जाए। उन्होंने कहा कि टाउन हाल भवन के दोनों तटों की सफाई एवं नगर पालिका द्वारा लगाई गई लाइटों को क्रियाशील बनाए रखना एवं टाउन हॉल भवन के समक्ष स्थित पार्क में क्रियाशील फाउंडेशन के स्थान पर राष्ट्रीय ध्वज स्थल का निर्माण किया जाए इसका शिलान्यास 2 अक्टूबर को किया जाएगा। उन्होंने कहा कि टाउन हॉल के अंदर लाइब्रेरी संबंधी फर्नीचर बुक सेल्फ आदि की व्यवस्था से संबंधित कार्य कराना सुनिश्चित करें इस अवसर पर अपरजिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व पूनम निगम, जिला विद्यालय निरीक्षक भगवत पटेल, बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रेमचंद यादव, भारत विकास परिषद की ओर से महेंद्र गुप्ता कोषाध्यक्ष मुख्य कोषाधिकारी आशुतोष चतुर्वेदी सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
राष्ट्रीय ध्वज स्थल का शिलान्यास 2 अक्टूबर को
Read Time3 Minute, 57 Second