RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time3 Minute, 0 Second

प्रशासनिक न्यायमूर्ति ने जिले के न्यायिक अधिकारियों के साथ की वर्चुअल बैठक
(नन्द कुमार कस्यप) बहराइच 02 सितम्बर सिविल कोर्ट, बहराइच के मीटिंग हाल में बुधवार की शाम मा. प्रशासनिक न्या यमूर्ति जनपद बहराइच द्वारा वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से समस्त न्यायिक अधिकारियों के साथ प्रस्तावित राष्ट्रीय लोक अदालत की तैयारियों के सम्बन्ध आहूत बैठक के दौरान समस्त न्या यिक अधिकारियों से अपेक्षा की गयी कि अधिकाधिक संख्या में वादों का निस्तारण कर वह आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत को भव्य रूप से सफल बनायेंगे। मा. प्रशा सनिक न्यायमूर्ति द्वारा आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत की भव्य सफलता के लिए न्यायिक अधिकारियों को प्रोत्साहित भी किया गया।
इसके अतिरिक्त जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बहराइच की सचिव द्वारा बताया गया कि राष्ट्रीय लोक अदालत की भव्य सफलता सुनिश्चित किये जाने हेतु बीते बुधवार को मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण, गेंदघर बहराइच में मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण, बहराइच के मा. पीठासीन अधिकारी अजय कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में पीठासीन अधिकारी द्वारा अधिवक्ताओं व बीमा कम्पनी के अधिकारीगण को निर्देशित किया गया है कि अधिका द्दिक वादों को चिन्हित कर उनका निस्तारण आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत में करा लिया जाये।
बैठक के दौरान मा. पीठासीन अधिकारी द्वारा सभी सम्बन्धित को निर्देशित किया गया कि समस्त अधिवक्तागण एवं याचीगण इस बात का विशेष ध्यान रखे कि लोक अदालत में केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा कोविड से बचाव हेतु जारी दिशा-निर्देशों का किसी प्रकार से उल्लंघन न होने पाये।
बैठक में मौजूद अधिवक्ताओं से राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने में आ रही बाधाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की गयी तथा राष्ट्रीय लोक अदालत की भव्य सफलता के सम्बन्ध में सुझाव भी प्राप्त किये गये।

Next Post

E-PAPER 04 SEPTEMBER 2021

CLICK […]
👉