पैसा, जेवरात लूटने एवं दुष्कर्म के झूठे आरोप मे फंसाये जाने को लेकर एसपी से की शिकायत

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time2 Minute, 56 Second

पीड़ित ने न्याय की गुहार लगाते हुए जांच की उठाई मांग एसपी से
(मोनू शर्मा) उरई (जालौन)। पैसा, जेवरात लूटने एवं दुष्कर्म के झूठे आरोप में फंसाये जाने के मामले की शिकायत किशोर कुमार पुत्र भगवान दास निवासी ग्राम गोरा भूपका थाना माधौगढ़ ने पुलिस अधीक्षक को देते हुए जांच कर न्याय की गुहार लगाई है।
एसपी को शिकायती पत्र देते हुए किशोर कुमार ने बताया है कि वह ग्राम पंचायत गोरा भूपका में मनरेगा योजना के अंर्तगत पंचायत मित्र के पद पर संविदा पर 14 वर्ष तैनात है इस दौरान किसी भी मनरेगा श्रमिक से विवाद व झगड़ा नहीं हुआ है।
बताया कि वह पिछले कई महीनों से बीमार चल रहा है जिसकी बजह से ग्राम पंचायत में कोई भी निर्माण कार्य नहीं कर वाया गया है तथा जो मनरेगा कार्य कर वाये जा रहे है।
वह वर्ष 2021में ग्राम प्रद्दान उसके पति धर्मेंद्र कुमार प्रजापति जो ग्राम प्रधान के प्रतिनिधि है उनके द्वारा कराये गये है। जब श्रमिकों ने मजदूरी न मिलने तथा भ्रष्टाचार पर रोक लगाने की शिकायत हमारे साथ में जाकर विकास खंड अधिकारी माधौगढ़ से 27 अगस्त को की थी।
इस मामले की जानकारी प्रधान पति को हुई तो उन्होंने षड़यन्त्र रचकर अपनी ही पिछड़ी जाति कुम्हार महिला सुनीता देवी पुत्री छोटे लाल जो परिवार की सदस्य है से हमारे खिलाफ शिकायती पत्र दिलवाया गया जिसमें महिला ने मेरे ऊपर पैसा, जेवरात लूटने तथा दुष्कर्म का झूठा आरोप लगाकर जेल भिजवाने की साजिश प्रधान पति कर रहा है।
पीड़ित किशोर कुमार का आरोप है कि उक्त महिला की शादी 6 वर्ष पहले कुठौंद थाना क्षेत्र के रोमई मुस्तिकिल गांव में हुई है जो ससुराल में रहती है जिसका गांव से कोई लेना देना नहीं है और न ही उसका जाँब कार्ड बना है।
फिर भी झूठे मामले फंसाये जाने की धमकी दे रही है। पीड़ित ने एसपी से मामले की जांच करवाये जाने की मांग उठाई है जिससे उसे न्याय मिल सके।

Next Post

राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना के 55 लाख 77 हजार लाभार्थियों के खातों में भेजी गयी धनराशि

डी.बी.टी. […]
👉