अन्ना जानवरों के भरण पोषण में नाकाम योगी सरकार, शोपीस बनी गौशाला

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time3 Minute, 15 Second

(मोनु शर्मा) माधौगढ़, जालौन। अन्ना जानवरों के भरण पोषण में नाकाम योगी सरकार, शोपीस बनी गौशालाएं- फसल हो रही बर्बाद सत्ता में आने के बाद प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने अन्ना जानवरों से किसानों की फसल को बचाने व उनके भरण-पोषण के लिए कई अहम फैसले लिए थे।
जिसमें ग्राम पंचायत स्तर पर गौशाला का निर्माण और अन्य जानवरों को गौशाला में भरण पोषण की जिम्मेवारी ग्राम स्तरीय टीम को सौंपी गई थी। जिसके चलते सरकार द्वारा गौशाला निर्माण व गौवंश के भरण-पोषण के लिए अतिरिक्त बजट भी भेजा गया लेकिन सरकार की योजना किसानों के लिए कितनी कारगर है यह सिर्फ कागजों में ही दिखाई दे रही है। जबकि जमीनी हकीकत कुछ और ही है यह तस्वीरें जालौन जनपद के माधौगढ़ तहसील की है। जहां पर अन्ना जानवरों द्वारा किसानों की खड़ी फसल को बर्बाद कर दिया गया है। जहां का किसान प्राकृतिक आपदा से पहले से ही परेशान था और उसके बाद अन्य जानवर ने उसकी फसल को नष्ट कर दिया। आपको बता दें कि जालौन जनपद में प्रदेश के मुखिया के आदेश के बाद हर ग्राम पंचायत में गौशाला का निर्माण किया गया। लेकिन अधिकारियों द्वारा समय-समय पर निरीक्षण ना करने और अधिकारियों की उदासीनता के चलते गौशालाओं की हालत बहुत ही खराब है।
लाखों की लागत से बनी गौशाला है सफेद हाथी साबित हो रहे हैं जहां पर गोवंश के नाम पर कुछ ही जानवर गौशाला में रखे जा रहे हैं। और सरकारी कोरम पूरा किया जा रहा है। जिसके चलते अधिकतर अन्ना जान वर सड़कों पर वह किसानों के खेतों में दिखाई देता है जो अपनी भूख मिटाने के लिए किसानों की खड़ी फसलों को नष्ट कर रहा है। किसानों ने चिंता जताते हुए सरकार से गौशालाओं में हो रहे भ्रष्टाचार तथा अन्य जानवर पर रोक लगाए जाने की मांग की है।
इतना ही नहीं बल्कि अन्ना जानवर सड़को पर बेमौत मर रहे है और खाने के लिए उल्टा सीधा पॉलीथिन प्लास्टिक आदि खाने से अपनी जान भी गवा रही जब इस सम्बंध में नगर पंचायत अध्यक्ष से बात की तो उन्होंने बताया कि गौशाला के लिए अभी तक कोई धन प्राप्त नही हुआ जबकि आला अफसर गौशाला को देखने व निरीक्षण करने आते हैं तो नगर पंचायत अध्यक्ष जनवरो को हकवाकर गौशाला में बंद कर देते

Next Post

E-PAPER 02 SEPTEMBER 2021

CLICK […]
👉