(धर्मेन्द्र सिंह) हरदोई। मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के प्रदेश अध्यक्ष अनीस राजा जी के निर्देश पर मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड हरदोई के जिलाध्यक्ष नीरज अवस्थी के नेतृत्व में पदाधिकारियों द्वारा हरदोई शहर में साइकिल यात्रा निकाली गयी और जिसमे जिला प्रभारी धर्मेन्द्र यादव प्रदेश सचिव व परिवेश श्रीवास्तव कुक्कू मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। समाजवादी पार्टी की सरकार में किये गए कार्यो को सायकिल यात्रा के माध्यम से जनता तक पहुचाने का कार्य किया गया सायकिल यात्रा बिलग्राम चुंगी स्थिति यूथ ब्रिगेड के कार्या लय संस्कृषि विश्वविद्या लय होकर लखनऊ चुंगी से किसान बाजार (सर्कुलर रोड) से रेलवे स्टेशन से होते हुये जिंदपिर चैराहा ओवरब्रिज होते हुए कैनाल रोड से निकलकर कोयल बाग कालोनी होते हुए जेल रोड से निकलकर पुलिस लाइन होते हुए जिला महिला चिकित्सालय से सिनेमा चैराहा से निकलकर सोल्जर बोर्ड चैराहा से निकलकर सदर तहसील होते हुए नुमाइश चैराहा से निकलकर रोडवेज बस स्टैंड होते हुए समाजवादी पार्टी कार्यालय पर समाप्त हुई इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष आकाश सिंह कार्यवाही, गिरिजा शंकर पाल, संजेश यादव,उत्तम यादव, कोषाध्यक्ष अभिषेक श्रीवास्तव गोलू,आकाश दिवाकर,हरिराम गुप्ता, विनीत यादव,रजत अवस्थी,रजनीश प्रजापति, विनीत पांडेय, आलोक सिंह, रवि चतुर्वेदी, शैलेंद्र राजवंशी, अजीत वर्मा, तौफीक अहमद, आशीष, इदरीस गाजी, जानिब खां, सारीफ खान, पुष्पेंद्र राठौर, नारेंद्र रावत, अनि लेश सिंह, विनय पांडेय, नीरज कश्यप, मो मतलूब, विकास कुमार, अमित सिंह, नदीम मंसूरी, शरीफ अल्वी, सुजीत यादव, मो वारिस, अरविंद यादव, रवि चतुर्वेदी, मुलायम सिंह, कुश यादव, मो वशिफ, आलोक सिंह, ललित कुमार, श्रीपाल, भूपेंद्र सिंह, रफी अहमद, ओमप्रकाश, आशुतोष सिंह, हर्ष सिंह, आदर्श सिंह, अंकुर सिंह, गौरव वर्मा, अनूप देवल, आशीष शर्मा, उदय प्रताप सिंह, अक्षय प्रताप सिंह, रोहित सिंह, विशाल कश्यप सहित विधान सभा, ब्लाक,नगर कमेटी के सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे।
सायकिल यात्रा निकाल कर सपा सरकार में हुए कार्यो को गिनाया गया
Read Time3 Minute, 17 Second