नगर निगम की खुली पोल अब मुस्कुराइए आप लखनऊ में है

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time1 Minute, 25 Second

(हनीफ अंसारी) लखनऊ। बात करता हूं वृंदावन आवास विकास कॉलोनी सेक्टर 10इ पहली गली मैं लोग अपने घरों में रहने से को मजबूर कुछ लोग तो ताला बंद करके अपने गांव को कुछ कर गए बरसात का पानी कॉलोनी में भरे होने के कारण डेंगू जैसे खतरनाक बीमारी का खतरा बना हुआ है यहां के कॉलोनी वासी वरिष्ठ व्यक्ति सुनील अस्थाना जी ने शासन प्रशासन मुख्यमंत्री पोर्टल पर लेटर दे दे कर थक गए तब जागर कॉलोनी वासी आपस में चंदा इकट्ठा करके लेबर द्वारा गड्ढे मैं मालवा डलवाने का कार शुरू किया जिससे कि बच्चों का घर से निकलना हो सके आए दिन सांप बिच्छू निकलते रहते हैं क्योंकि अगल-बगल जंगल बना हुआ है कोई नगर निगम का जिम्मे दार अधिकारी इस पर ध्यान देने को तैयार नहीं है सभासद तो देखने ही नहीं आते कॉलोनी के वरिष्ठ लोगों द्वारा सुशील अस्थाना राजू पाल वारिस शाह देवेंद्र सिंह सुशील कमल सिंह अली इरशाद खान अपना योगदान दिया।

Next Post

मतदेय स्थलों के सम्भाजन प्रस्ताव पर चर्चा हेतु डीएम की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न

(नन्द […]
👉