पार्षद शिव कुमार ने स्मार्ट राइट्स कार केयर वर्कशाप का किया उद्घाटन

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time1 Minute, 53 Second

(अकील अहमद) राजधानी। लखनऊ में कोरोना के चलते जहां बेरोजगारी का आलम है ।
वही कुछ नवयुवक स्वयं रोजगार खोलकर अपना रोजगार तो चला रहे हैं साथ ही योग्य नव युवकों को रोज गार भी दे रहे हैं। ऐसे ही एक नव युवक शकील अहमद का नया प्रयास लखनऊ के सरोजनी नगर में स्थित फर्रु खाबाद चिल्लावा ऑडी शोरूम के बगल में स्मार्ट राइ ड्स कार केयर सलूशन का वर्कशाप का उद्घाटन दिन रविवार को प्रातः पासी किला के पार्षद शिवकुमार उर्फ टाइगर द्वारा किया गया। वर्कशाप का संचालक शकील अहमद व मोनिस खान है। इस वर्कशॉप में सभी प्रकार की गाड़ियां जैसे कार, सफा री, फार्च्यूनर इत्यादि छोटी- बड़ी सभी गाड़ियों की सर्विसिंग होगी। साथ ही उनकी रिपेयरिंग आधुनिक तरीके से किया जाएगा। उद् घाटन कार्यक्रम में मौके पर क्षेत्रीय सम्मानित चैकी इंचार्ज कुशल तिवारी, शब्बीर अहमद व क्षेत्रीय पत्रकार बंधु भी उपस्थित थे। पत्रकार बंधु में वरिष्ठ पत्रकार संतोष उपाध्याय, चंदन, शमशाद सिद्दीकी, मोहम्मद शरीफ, हनिफ अंसारी शामिल हुए और अन्य सम्मानितगण संचालक के पिता रहीश अहमद, के के सिंह, विक्की जयसवाल, रमजान अली, एडवोकेट मुस्ताक, मनीष साहू,रामनरेश साहू ने वर्क शॉप खोलने पर बधाई दी।

Next Post

पत्राकार को भारतीय जीवन बीमा निगम प्रतियोगिता में किया गया सम्मानित

(हनीफ […]
👉