एएनएम अपने घर पर करा रही महिलाओं के बच्चे का जन्म, सरकार की योजनाओं का लगा रही पलीता

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time2 Minute, 18 Second

(प्रदीप यादव) सरकार जहां देश में स्वास्थ्य विभाग को चुस्त-दुरुस्त रखने के लिए तमाम योजनाएं चला रही है वहीं जनपद की कुछ ।छड गर्भवती महिलाओं को सरकारी अस्पताल ना लेजाकर अपने घरों पर बच्चे का जन्म करती है। जबकि सरकार गर्भवती महिलाओं को अस्पताल तक पहुंचाने के लिए 102 एंबुलेंस की निशुल्क सुविधा उपलब्ध कर रखी है। लेकिन श्रावस्ती में कुछ ऐसी है ।छड है जो मरीजों से अवैध धन उगाही करने के लिए उनका इलाज अपने मकान पर करती हैं और बच्चों का जन्म भी कराती है जबकि सरकार ने तमाम लोगों के लिए अस्पताल में निशुल्क सुविधा मुहैया कराई है।
मामला श्रावस्ती जनपद के रामपुर ककरा के सोरैहिया गांव का है। जहां पर ।छड सेंटर में तैनात ।छड अनीता गुप्ता गर्भवती महिलाओं को सरकारी अस्पताल पहुंचाने के बजाय अपने घर पर ले जाकर बच्चों का जन्म कराती हैं। और एक अच्छी खासी मोटी रकम मरीजों से ऐंठती हैं।इसकी सूचना मिलते ही सीएससी भंगहा के चिकित्सा अधिकारी ने एक टीम भेजकर जांच कराई जहां पर अनीता गुप्ता अपने घर पर गर्भवती महिला का इलाज करके बच्चे को जन्म करा रही थी।स्वास्थ्य टीम के द्वारा आदेश करने पर गर्भवती महिला को उपस्वास्थ्य केंद्र बहादुर पुरवा वि, क्षेत्र, हरिहरपुर रानी पहुंचाया गया और बच्चे का जन्म कराया गया वही सरकार जहां तमाम योजनाएं चलाकर गरीबों को अनेक सुविधाएं उपलब्ध करा रही है वही अनीता गुप्ता जैसी ।छड सरकार की योजनाओं पर पलीता लगाने को जुटी हुई है वही मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर एपी भार्गव कहते हैं कि मामले की जांच कराकर उचित कार्रवाई की जाएगी।

Next Post

अभ्यार्थियों के चयन/ साक्षात्कार 31 अगस्त को

(धर्मेन्द्र […]
👉