उ0 प्र0 की कमान मिली कुँवर अजय सिंह को, बने राष्ट्रीय राष्ट्रवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time2 Minute, 2 Second

(हनीफ अंसारी) राष्ट्रीय राष्ट्रवादी पार्टी के उत्तर प्रदेश की कमान कुँवर अजय सिंह को दी गई। लखनऊ में राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री प्रताप चन्द्रा की अध्यक्षता में हुई प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में श्री कुँवर अजय सिंह को सर्वसम्मति से उत्तर प्रदेश की कमान सौपने का निर्णय लिया गया।
नवनियुक्त अध्यक्ष कुँवर अजय सिंह नें सबका आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पार्टी नें भरोसा करके बड़ी जिम्मेदारी दी है जिसे पूरा करनें में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे और पार्टी की अपेक्षाओं पर पुनः खरा उतरेंगे। उन्होंने कहा कि जल्द ही उत्तर प्रदेश की नई टीम तैयार करके संगठन मजबूत करेंगे।
उन्होंने कहा कि पार्टी के संगठन में युवाओं को शामिल करने और नेतृत्व देने की रणनीति के तहत हम काम कर रहे हैं जल्द ही पार्टी का न सिर्फ विस्तार होगा बल्कि अप्रत्याशित परिणाम भी मिलेंगे जिससे पार्टी और मजबूत होगी।
राष्ट्रीय राष्ट्रवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री प्रताप चन्द्रा नें बताया कि पार्टी युवाओं को नेतृत्व देने और आगे बढ़ाने में विश्वास रखती है जिसके परिणामस्वरूप दिल्ली विधानसभा चुनाव में बहुत बेहतर परिणाम मिला था, अब उत्तर प्रदेश विधानसभा और निगम चुनावों में भी पार्टी के बेहतर प्रदर्शन करने की अपेक्षा से कुँवर अजय सिंह को जिम्मेदारी सौपी गई है

Next Post

महामहिम को योगी ने भेंट किया रुद्राक्ष का पौधा

(अकील […]
👉