मदर टेरेसा फाउंडेशन द्वारा मरीजों को वितरित की गई फल बिस्कुट व पानी की बोतलें

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time2 Minute, 3 Second

(मनोज मौर्य) सलोन, रायबरेली। विश्वविख्यात समाज सेविका मदर टेरेसा के 111 में जन्म दिवस के अवसर पर मदर टेरेसा फाउंडेशन सलोन इकाई द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सलोन एवं निजी नर्सिंग होम में जाकर मरीजो को फल, बिस्किट, एवं पानी की बोतल वितरित किया। पूर्व जिला पंचायत सदस्य सपा नेता संत रामपासी ने कहा कि मदर टेरेसा ने दूसरों की सेवा में पूरी जिंदगी लगा दी एवं दुनिया को मानवता का सबक सिखाने का कार्य किया जो अनुसरण करने योग्य है। मदर टेरेसा फाउंडेशन के जिला उपाध्यक्ष सभासद इसरार हैदर रानू ने कहा कि जो जिंदगी दूसरों के लिए ना हो वह जिंदगी किस काम की ऐसी सोच थी मदर टेरेसा जी की। 111 में जन्म दिवस के अवसर पर तमाम मरीजों को अस्पताल जाकर फल वितरित किए गए। कार्यक्रम मदर टेरेसा फाउंडेशन के जिला चेयरमैन डॉ यूसुफ मंसूरी के निर्देशन एवं राष्ट्रीय संयोजक मोहम्मद नासिर खान, पूर्व विधायक मोहम्मद अरशद खान के मार्गदर्शन में किए गए।
इस अवसर पर सपा नेता इरफान सिद्दीकी ,सभासद मोहम्मद इलियास उर्फ भोले, सभासद अब्दुल्ल रब ,सभासद मोहम्मद इरफान राइनी, पूर्व सभासद मोहम्मद अयाज काजू, छात्र विंग के जिला अध्यक्ष इमरान सिद्दीकी, फराज खान मेवाती, सलमान मेवाती, नूर उल खान, अली हसन, सुनील पासी, आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

Next Post

लखनऊ पहुंचे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, चार दिवसीय दौरे पर अयोध्या भी जाएंगे

(हरिओम […]
👉