(संदीप सक्सेना) बलरामपुर 26 अगस्त। मुख्य विकास अधिकारी रिया केजरीवाल ने बताया कि दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा संचालित दिव्यांग भरण-पोषण अनुदान (दिव्यांग पेंशन), कृत्रिम अंग सहायक उपकरण योजना, शल्य चिकित्सा योजना आदि योजनाओं में पात्र दिव्यांगजनों के आवेदनध् चिन्हांकन हेतु विकास खंडवार शिविर आयोजित किया जाएगा।
विकासखंड परिसर बलरामपुर में 1 सितंबर को, विकासखंड परिसर गैंडास बुजुर्ग में 2 सितंबर को, विकासखंड परिसर गैसड़ी में 3 सितंबर को, विकासखंड परिसर हरैया सतघरवा में 4 सितंबर को, विकासखंड परिसर पचपेड़वा में 6 सितंबर को, विकासखंड परिसर रेहरा बाजार में 7 सितंबर को, विकासखंड परिसर श्रीदत्तगंज में 8 सितंबर को, विकासखंड परिसर तुलसीपुर में 9 सितंबर को, विकासखंड परिसर उतरौला में 10 सितंबर को विशेष शिविर का आयोजन किया जाएगा।
मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि दिव्यांगजन को योजनाओं का लाभ देने हेतु सभी विकास खंडों में तिथिवार आयोजित होने वाले विशेष शिविर में मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा दिव्यांग जनों के दिव्यांग का प्रमाण पत्र जारी करने के लिए मेडिकल बोर्ड टीम तथा आशा,एनएम की उपस्थिति निश्चित करेंगे। समस्त खंड विकास अधिकारी शिविर में दिव्यांगजनों एवं स्टाफ के बैठने के लिए पर्याप्त मात्रा में कुर्सी पेयजल की व्यवस्था करेंगे, साथ ही शिविर आयोजन के दो दिवस पूर्व सभी ग्राम पंचायतों में शिविर के आयोजन की मुनादी कराएंगे।
जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, उपायुक्त राष्ट्रीय ग्रामीण मिशन द्वारा आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों, स्वयंसेवी सहायता समूह की महिलाओं, ग्राम पंचायत अधिकारी आदि के माध्यम से शिविर का व्यापक प्रचार-प्रसार कराया जाएगा
मुख्य विकास अधिकारी द्वारा सभी दिव्यांगजनों से आयोजित शिविर में प्रतिभाग करते हुए योजना का लाभ प्राप्त किए जाने की अपील की गई। शिविर में प्रतिभाग करते समय अपने साथ एक रंगीन फोटोग्राफ, दिव्यांगता प्रमाण पत्र, सक्षम प्राधिकारी द्वारा निर्गत आय प्रमाण पत्र, आधार कार्ड की छाया प्रति, उम्र प्रमाण पत्र ,ग्राम सभा का प्रस्ताव आदि आवश्यक डॉक्यूमेंट अपने साथ अवश्य लाएं।
दिव्यांगजनों को योजनाओ के लाभ हेतु सभी विकास खंडों में तिथिवार आयोजित होगा शिविर
Read Time3 Minute, 29 Second