(राममिलन शर्मा) रायबरेली जनपद के समस्त क्षेत्र मे रविवार को भाई बहनों के अटूट प्यार का पर्व रक्षाबंधन धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान बहनों ने शुभ मुहूर्त में अपने भाइयों की कलाई में रक्षासूत्र बांधकर व्रत तोड़ा। बहनों ने राखी की थाली सजाईं। उसमें रोली, कुमकुम, अक्षत, दीपक और राखी रखे थे। इसके बाद भाई को तिलक लगाकर उसके दाहिने हाथ में राखी बांधी। भाई की आरती उतारीं, फिर मिठाई खिलाई। अपनी सुरक्षा और सम्मान की कामना की। भाइयों ने उनको रक्षा का वचन व उपहार दिए। साथ हीं भाई की सलामती, तरक्की की कामना की। भाइयों ने भी बहनों को उनकी रक्षा का वचन देकर उपहार दिए।
सडको व दुकानों पर दिखी खूब भीड
जनपद के हर क्षेत्र मे सडको पर खूब भीड दिखी ससुराल से बहने अपने भाईयों के घर जाकर राखी बांधी तो कोई भाई बहन के पास पहुंचा, दिनभर यही एक दूसरे के घर के लिए आने जाने पर सडकों पर वाहन फर्राटा भरते रहें, वही हर चैराहों गलियों मे सजी मिठाई व राखी की दुकानों मे खरीद दारी करते लोग दिखें।
रायबरेली में धूमधान से मनाया गया रक्षाबंधन का त्योहार

Read Time1 Minute, 30 Second