(राममिलन शर्मा) राय बरेली। विकासशील जनता पार्टी राष्ट्रीय के अध्यक्ष मनोज कुमार शर्मा के मार्गदर्शन एवं राष्ट्रीय सचिव आनंद विश्व कर्मा के नेतृत्व मे जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव रायबरेली के द्वारा महामहिम राष्ट्रपति जी को संबोधित ज्ञापन दिया गया जिसमे पार्टी के कार्यकर्ताओं ने महंगाई के विरोध में बैल गाड़ी लेकर सड़क पर उतरे अक्कड़ बक्कड़ बंबे बोल डीजल 90 पेट्रोल 100 बहुत हुई महंगाई की मार खत्म करो मोदी सरकार महंगाई को कम करो जैसे नारे लगाए इस दौरान विकासशील जनता पार्टी कार्यकर्ताओं ने डीजल, पेट्रोल, ंरसोई गैस, खाद्य तेल आज की बढ़ती कीमतों पर आक्रोश जताया साथ ही कार्यकर्ताओं ने रैली निकालकर डीएम वैभव श्रीवास्तव को ज्ञापन सौंपा। प्रदर्शन के दौरान राष्ट्रीय सचिव आनंद विश्वकर्मा ने कहा कि भाजपा सरकार में महंगाई पर अंकुश न लगा पाना भाजपा सरकार अपने शासन में बहुत ही डीजल और पेट्रोल का दाम बढ़ाकर जनता व किसान परेशान हो गया है राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज कुमार शर्मा ने समस्याओं को देखते हुए सभी समस्याओं का जल्द से जल्द निस्तारण का अनुरोध किया। इस मौके पर अनूप विश्वकर्मा, श्रीपाल विश्वकर्मा, अंकित यादव, लवलेश पटेल सहित तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहें।
विकासशील जनता पार्टी ने पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर डीएम को सौंपा ज्ञापन
Read Time2 Minute, 0 Second