(अफरोज सिद्दीकी) प्रतापगढ़, जिले के प्रतिष्ठित व्यवसायी एवं व्यापारी नेता स्व. अशोक आहूजा जी की पुण्यतिथि के अवसर पर अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल के संयोजन में नगर के राजकीय इण्टर कालेज के प्रांगण में श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई।
सभा के दौरान स्व. अशोक जी को पुष्पांजलि अर्पित कर आपके व्यापार हित और सामाजिक कार्यों में किए गए सार्थक संघर्ष को याद किया गया। सभा का संचालन व्यापार मण्डल के जिलामहामंत्री अनिल विश्व कर्मा ने किया और सभा मे सर्वप्रथम जिलाध्यक्ष उमा प्रकाश अग्रहरी, प्रदेश प्रभारी अनुराग खंडेलवाल, जिला उपाध्यक्ष राजीव गुप्ता, नगर अध्यक्ष कुलदीप सिंह शंटी, समाजसेवी आनन्द सिंह ‘शिल्पी’ ने अपने विचार व्यक्त करते हुए उन्हें अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। सभा के दौरान इस बात पर सहमति बनी कि व्यापार मण्डल की सभी शाखाओं और समाजसेवियों, जन प्रतिनिधियों को बिना किसी भेदभाव के सामांजस्य के साथ एकजुट होकर नगर के चैक घण्टाघर पर उनकी प्रतिमा को स्थापित किया जाए और जिला कारागार की तरफ जाने वाले मार्ग का नामकरण उनके नाम पर किया जाए। आयोजित सभा मे विशिष्ट अतिथि स्वरूप उपस्थित प्रतिष्ठित व्यवसायी संजीव आहूजा जी उपस्थित रहे और अवसर पर उन्होंने कहा कि स्व. अशोक जी मेरे चाचा जी हैं आज वो शरीर से भले ही हमारे बीच न हो पर उनका संघर्ष और त्याग हम सब के आत्मबल को बनाए रखने में सहायक है। उपस्थित सभी व्यापारियों, समाज सेवियों, मीडिया बन्धुओं व नगर के सम्मानित नागरिकों के प्रति आभार व्यक्त किया। अवसर पर नगर प्रभारी अर्पित खंडेलवाल के प्रतिनिधित्व में कालेज के प्रांगण की वृक्षा रोपण का कार्य किया गया जिसमें सभी उपस्थित लोगों ने सहभागिता की। वृक्षारोपण का उद्देश्य स्व. आहूजा जी के साथ जिले के उन सभी व्यापारी बन्धुओ को श्रद्धांजलि देना निहित था जो वैश्विक महामारी में कालग्रास बने। आयोजित शोक सभा में व्यापार मण्डल के जिलाउपाध्यक्ष मदन गोपाल पाण्डेय गोपाल फर्नीचर, सतपाल सिंह सपत्नीक वन्दना कलेक्शन, जगदीश केसरवानी गीता काम्प्लेक्स, नविंद्र केसरवानी केसरवानी एग्रीकल्चर, हरमहेन्दर सिंह आहूजा ट्रेडिंग, सहित सभी व्यापारियों और नागरिकों को श्रद्धांजलि प्रदान किया गया।
इस अवसर पर सूबेदार एस.पी. मिश्रा, अनुराग खंडेल वाल, उमाप्रकाश अग्रहरी, अनिल विश्वकर्मा, संजीव आहूजा, कुलदीप सिंह, आनन्द सिंह शिल्पी, अर्पित खंडेलवाल, दिनेश जायस वाल, राजेश केसरवानी, आतिफ जाफरी, रमनदीप सिंह, मनोज केसरवानी, शिवांगु सोनकर, मनीष गुप्ता आदि उपस्थित रहे।
स्व. अशोक जी को पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि सभा की गयी

Read Time3 Minute, 59 Second