चैथे स्तंभ को बदनाम करने वाले होंगे सलाखों के पीछे – एसपी रवि कुमार

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time7 Minute, 7 Second

(मोनू शर्मा) ’माधौगढ़ (जालौन)’। पिछले गत दिनों से तहसील एवं जिले भर में फर्जी पत्रकारों की बड़ी संख्या में तादात बढ़ गयी आए दिन डाक्टरों, मास्टरों, ठेकेदारों एवं राजनैतिक दलों से पत्रकारिता के नाम पर धन उगाई करते हैं।
इन लोगो के पास न ही कोई प्रेस आईकार्ड और न ही किसी संस्थान से जुड़े हुए है इससे सबसे ज्यादा हानि पत्रकारों को हो रही हैं जब पुलिस गाडि़यों की चेकिंग अभियान चलाती तो ऐसे मे ये फर्जी पत्रकार पुलिस के ऊपर अपना रौब झाड़ते हुए कहते है कि हम मीडिया से है और अपने आपको पत्रकार बताकर भाग जाते वही अपने आपको पत्रकार कहने वालों की तादात बहुत ज्यादा हो गई हैं।
ऐसे फर्जी पत्रकारों की गाडि़यां थाने में सड़ गल रही हैं अब फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जल्द अभियान चलाया जाए जिससे पत्रकारो का सम्मान बचा रहे ऐसे में वास्तविकता से जो पत्रकार बन्धु हैं उनकी छबि धूमिल हो रही हैं पत्रकार देश का चैथा स्तंभ हैं जो अब फर्जी लोगो ने इसे कमाई का जरिया बना रखा है अब आए दिन शिकायतें मिल रही हैं कि ठेकेदारों से धन उगाई की जा रही हैं तो कही मास्टरों से बसूली की जा रही हैं इससे न सिर्फ पुलिस को बल्कि सबसे ज्यादा पत्रकारों की छबि खराब हो रही हैं इस सम्बंध में ’पुलिस अधीक्षक रवि कुमार’ ने बड़ी गम्भीरता से लेते हुए कहा कि जिले में हो या तहसीलो में फर्जी पत्रकारों को कतई बख्शा नही जाएगा माधौगढ़ कोतवाली प्रभारी ’प्रवीण कुमार’ ने कहा कि अब थाने में पीस कमेटी की बैठक बुलाई जाएगी और उस मीटिंग में सभी पत्रकारों का परिचय लिया जाएगा साथ ही उनका सम्मान किया जाएगा और कौन की संस्था से जुड़ा हैं इस मीटिंग में बताएगा जिससे सभी पत्रकारों की सूची विभाग में भेजी जाएगी जिससे फर्जी पत्रकारों को जल्द से जल्द पकड़ा जाएगा ’अरुण तिवारी’ थाना प्रभारी कुठौंद ने कहा कि थाना में किसी प्रकार के फर्जी पत्रकारों की आवाजाही नही हो सकती क्योंकि पुलिस भी पत्रकारों का सम्मान करती हैं लेकिन कुछ लोग यह समझने लगते की हम उनके दबाब में सम्मान करते हैं लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं हैं देश का चैथा स्तंभ हैं पत्रकारिता जब दूसरो को सम्मान दोगे तभी सम्मान पाओगे इसी प्रकार ’जेपी पाल’ थाना प्रभारी रामपुरा ने कहा कि पत्रकारो की जल्द ही मीटिंग बुलाई जाएगी जिससे सभी पत्रकार अपना अपना परिचय से अवगत कराएंगे जिससे फर्जी पत्रकारों को पकड़ सके माधौगढ़ पत्रकार ’सन्तोष कुमार’ ने बताया कि तहसील व ब्लॉक में फर्जी पत्रकारों की भरमार देखने को मिल रही है जिसमे पत्रकार कहकर लोग चैथे स्तंभ को झुकाना चाहते हैं वही ’मोनू शर्मा’ ने बताया कि कोई भी पुलिस अथवा किसी भी व्यक्ति से पत्रकार होने की बात करे तो पहले उसको परख ले कि यह वास्तविक से पत्रकार हैं या पत्रकारिता को बदनाम कर रहा है ’अवधेश झां’ ने कहा कि वह हैं जो हर सुख दुःख में हर व्यक्ति का साथ देता है अच्छा हो या बुरा वह हर पल खबर को कवरेज करने के लिए भी नही चूकता चाहे दिन हो या रात लेकिन फिर भी पत्रकारों पर फर्जी मुकदमे लिखे जाने लगे ’प्रिंस द्विवेदी’ ने कहा कि पत्रकार के घर परिवार में क्या चल रहा हैं लेकिन फिर भी अपने परिवार को छोड़कर दूसरो के हितों के लिए हरपल तैयार रहता है ’अरविन्द कुमार’ ने बताया कि कुछ फर्जी पत्रकारों के चलते पत्रकार बदनाम हो रहे है ऐसे में पुलिस भी फर्जी पत्रकारों के ऊपर कोई बड़ा कदम नहीं उठा रही उल्टा ही पुलिस पत्रकारों के ऊपर बिना किसी जांच के फर्जी मुकदमे दर्ज कर रही वही प्रिंट मीडिया के माधौगढ़ में पत्रकार वेद प्रकाश याज्ञिक दैनिक वॉइस ऑफ मूमेंट, अमित पवार अमर उजाला रामपुरा, अवधेश विश्वकर्मा दैनिक जागरण झांसी, सुखदेव सिंह अमर उजाला माधवगढ़ तहसील संवाददाता, विजय द्विवेदी पचनदा न्यूज, मानसिंह दैनिक हिंदुस्तान तहसील संवाददाता माधवगढ़, सुरेन्द्र श्रीवास्तव दैनिक जागरण कानपुर, अजीत उपाध्याय दैनिक भास्कर, अंकित सविता दैनिक जागरण झांसी रामपुरा, कुलदीप भदोरिया वॉइस ऑफ मूमेंट उमरी, डॉ विनोद कुमार उद्योग हकीकत, दीपक उदैनिया दैनिक लोकभारती, मनोज शिवहरे कृष्णा न्यूज चैनल, रिजवान खान दैनिक पवन वेग ब्लॉक संवाददाता माधवगढ़, प्रिंस द्विवेदी दैनिक पायनियर, मनोज गौतम जनसंदेश टाइम्स, अनुरुद्ध कुशवाहा, अंजनी कुमार सोनी, अमन नारायणअवस्थी, आलोक, घनश्याम सैंगर, अनुज शर्मा, प्रदीप कुमार बाथम, निखिल कुमार तिवारी, पवन कुमार, कुलदीप गौतम, पवन सविता, संतोष कुमार यागिक पब्लिक स्पोर्ट सप्ताहिक मण्डल प्रभारी, वेद प्रकाश यागिक तहसील और मनोज कुमार ब्लॉक माधौगढ़ पब्लिक स्पोर्ट सप्ताहिक, दैनिक आज अखलेश सविता, आलोक श्रीवास्तव दैनिक विश्ववार्ता, दैनिक जागरण झांसी और दैनिक विश्ववार्ता अरविन्द कुमार, कैनविज टाइमन्स और शाश्वत टाइम्स मोनू शर्मा जिला ब्यूरो आदि।

Next Post

बीजेपी ने लिया एक्टिव मोड़, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का 2 दिनी उत्तर प्रदेश दौरा

(हरी […]
👉