09 अगस्त को मनाया जायगा चैरी-चैरा शताब्दी महोत्सव

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time2 Minute, 9 Second

लखनऊ। जिलाधिकारी श्री अभिषेक प्रकाश ने बताया कि ’चैरी-चैरा शताब्दी महोत्सव के वार्षिक कैलेंडर के क्रम में दिनांक 09 अगस्त 2021’ को काकोरी घटना (09 अगस्त 1925) के अवसर पर स्वच्छता सफाई एवं माल्यार्पण पुष्प आदि की व्यवस्था करने एवं मूर्तियों पर माल्यार्पण किया जायेगा। जिलाधिकारी ने बताया कि कार्यक्रम किये जाने हेतु शहीद स्मारक पार्क कैसर बाग, शहीद उपवन, गोमती रिवर फ्रन्ट काकोरी स्तम्भ, जी0पी0ओ0 पार्क हजरतगंज, सरदार भगत सिंह प्रतिमा मोहनभोग चैराहा, शहीद कैप्टन मनोज पाण्डेय, गोमतीनगर, शहीद श्री रितेश शर्मा, इंदिरानगर सेक्टर.18, शहीद श्री प्रतीक मिश्रा, इंदिरा नगर सेक्टर-18, शहीद स्मारक, कुम्हरावां बी0के0टी0, राजा दिग्विजय सिंह शहीद स्मारक, उमरिया बी0के0टी0, काकोरी शहीद स्मारक, बाजनगर का स्मृति उद्यान, सहायक कमाण्डेंट श्री विवेक सक्सेना स्मारक सरोजनी नगर, काकोरी शहीद स्मारक स्थल काकोरी लखनऊ, विकासखंड काकोरी परिसर स्थित, शहीद स्मारक, विकासखंड सरोजनीनगर परिषद स्थित शहीद स्मारक विकासखंड मोहनलालगंज परिसर स्थित शहीद स्मारक विकासखंड गोसाईगंज परिसर स्थित शहीद स्मारक विकास खंड माल परिसर स्थित शहीद स्मारक, विकासखंड मलिहा बाद परिसर स्थित शहीद स्मा रक शहीद बलराम सिंह चैहान स्मारक, ग्राम अमलौली माल, स्थान चिन्हित किये गये है।

Next Post

11 अगस्त को कन्या जन्मोत्सव व 12 को स्वावलंबन कैम्प का होगा आयोजन

संदीप […]
👉