कैबिनेट बैठक में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रभावित इलाकों में समारोह जैसा कार्यक्रम नहीं करेंगे। उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के कार्यक्रम के अंतर्गत हम इन जिलों में सिर्फ अन्न वितरण करेंगे।
दरअसल कैबिनेट बैठक में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रभावित इलाकों में समारोह जैसा कार्यक्रम नहीं करेंगे। उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के कार्यक्रम के अंतर्गत हम इन जिलों में सिर्फ अन्न वितरण करेंगे। उन्होंने कहा कि कोशिश रहेगी कि 10 किलो के साथ 50 किलो अनाज भी दें।
वहीं इसके अलावा कैबिनेट बैठक में शिवराज सरकार ने कुछ बड़े फैसले लिए हैं। इनमें बाढ़ के कारण जान गंवाने वालों के परिजन को 4-4 लाख रुपए का मुआवजा देगी। इसके साथ ही बाढ़ से जिनके मकान गिर गए हैं, उन्हें 1 लाख 20 हजार की सहायता राशी दी जाएगी। वहीं जिनके घर बाढ़ में नष्ट हुए उन्हें किराए के लिए हर महीने 6 हजार रुपए भी दे सकती है।
आपको बता दें कि बैठक में फैसला लिया गया कि पुनर्वास के कामों के लिए औऱ अधोसंरचना को फिर से बनाने के लिए टास्क फोर्स का गठन किया जाएगा जिसमें 11 विभाग रहेंगे। शहरी विकास विभाग, ग्रामीण विकास विभाग, पीडब्ल्यूडी, जल संसाधन विभाग, स्वास्थ्य विभाग, पीएचई,समेत सभी विभागों के मंत्री , प्रमुख सचिव और एसीएस कमेटी में रहेंगे।