मेरठ में बढ़ती महंगाई को लेकर शिवसेना का मोदी सरकार के खिलाफ हल्ला बोल

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time3 Minute, 11 Second
 Aug 03, 2021 

शिवसेना मेरठ महानगर के प्रमुख मोहित त्यागी के नेतृत्व में शिवसेना के कार्यकर्ता छीपी टैंक स्थित कार्यालय से हंगामा प्रदर्शन करते हुए कमिश्नरी के बाहर पहुंचे।इसके बाद जलूस की शक्ल में एकत्रित को सभी कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट पहुंचे।

मेरठ। मोदी सरकार में बढ़ती महंगाई के खिलाफ मंगलवार को मेरठ में शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा व नारेबाजी की। शिवसेना के कार्यकर्ता महिलाओं के साथ कमिश्नरी से कलेक्ट्रेट पर पहुंचे, जहां उन्होंने हाथों में बर्तन लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। शिवसेना कार्यकर्ताओं ने सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन भी दिया है।

शिवसेना मेरठ महानगर के प्रमुख मोहित त्यागी के नेतृत्व में शिवसेना के कार्यकर्ता छीपी टैंक स्थित कार्यालय से हंगामा प्रदर्शन करते हुए कमिश्नरी के बाहर पहुंचे।इसके बाद जलूस की शक्ल में एकत्रित को सभी कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट पहुंचे। यहां शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने हाथ में बर्तन लेकर महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन किया। शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने हंगामा प्रदर्शन करते हुए कहा कि केंद्र में मोदी सरकार है, और मोदी सरकार में महंगाई हर रोज बढ़ रही है। पेट्रोलियम पदार्थों की हर रोज कीमत बढ़ रही हैं। महंगाई ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। गैस सिलेंडर की सब्सिडी खत्म करके मोदी सरकार ने आग में घी डालने का काम किया है। पहले नोटबंदी, फिर जीएसटी और फिर लॉकडाउन ने गरीब लोगों की कमर तोड़ दी है। आम आदमी महंगाई की मार से परेशान हो चुका है।

उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार जनता को राहत देने के बजाय महंगाई के बोझ तले जनता को मार रही है। इसके बाद केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कहा कि शिवसेना मांग करती है कि पेट्रोलियम पदार्थों की बढ़ती हुई कीमत पर अंकुश लगाया जाए। घरेलू गैस सिलेंडरों की सब्सिडी खत्म कर दी गई है वह दोबारा शुरू की जाए। शिवसेना केंद्र सरकार की बर्खास्तगी की मांग करते हुए राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा।

Next Post

मध्यप्रदेश कैबिनेट के फैसला, अवैध शराब बेचने पर होगी फांसी,नए कानून में उम्रकैद

Aug […]
👉