सीडीओ ने नवनिर्मित ईवीएम गोदाम व बंैक आफ बड़ौदा के एटीएम का किया लोकार्पण

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time2 Minute, 42 Second

(मो0 अफरोज सिद्दिकी) 2 अगस्त। दिन सोमवार को रायबरेली के विकास भवन परिसर में जनपद के अग्रणी बैंक, बैंक आफ बड़ौदा के जनपद रायबरेली के 62वें एटीएम का लोकार्पण, बैंकं आफ बड़ौदा के क्षेत्रीय प्रमुख श्री आनंद कुमार की उपस्थिति में जनपद के मुख्य विकास अधिकारी श्री अभिषेक गोयल, आईएएस द्वारा किया गया।
मुख्य विकास अधिकारी, रायबरेली श्री अभिषेक गोयल, आईएएस की पहल पर स्थापित इस एटीएम से जहां विकास भवन, कलेक्ट्रेट, जिलापंचायत और रजिस्ट्री कार्यालय में कार्यरत अधिकारियों, कर्मचारियों और इन कार्यालयों में विभिन्न कार्यों के लिए आने वाले जन सामान्य को लाभ होगा वहीं फिरोज गाँधी महाविद्यालय में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं के साथ इंदिरानगर, नेहरू नगर इत्यादि के निवासियों को भी अब धन निकासी के लिए अधिक दूर नही जाना होगा। डिजिटल इंडिया के लक्ष्य को पूरा करने एवं 24ग्7 बैंकिंग सुविधाएं प्रदान करने के लिए यह एटीएम उपयोगी साबित होगा। इस अवसर पर बैंक के क्षेत्रीय प्रमुख श्री आनंद कुमार ने बताया कि जनपद का अग्रणी बैंक होने के कारण बैंक ऑफ बड़ौदा जनपद के जनसाधारण की अपेक्षाओं को पूरा करने के लिए कटिबद्ध है।
इस एटीएम के लोकार्पण के बाद अब रायबरेली शहर में 18 एटीएम सहित पूरे जनपद में 62 एटीएम,1 बड़ौदा ई-एक्सप्रेस लाबी और 1 ई-लॉबी जन सामान्य के लिए 24ग्7 उपलब्ध है।
इस अवसर पर बैंक के उपक्षेत्रीय प्रबंधक श्री ए के दास, जनपद के अग्रणी बैंक प्रबंधक श्री विजय शर्मा, मुख्य प्रबंधक रायबरेली शाखा श्री रत्नाकर मिश्र, बैंक के क्षेत्रीय कार्यालय से डिजिटल बैंकिंग के मुख्य प्रबंधक श्री अखलाक अहमद, क्षेत्रीय व्यवसाय विकास प्रबंधक श्री विकास सिंह और जनपद के जन सूचना अधिकारी भी उपस्थित थे।

Next Post

गृहिणी सहायता अभियान के तहत टीम द्वारा 19 हजार घरों तक पहुँचा जा चुका है -लल्लन कुमार

सौरभ […]
👉