मु0वि0 अधिकारी ने कार्य का किया निरीक्षण

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time2 Minute, 47 Second

(धर्मेन्द्र सिंह) मुख्य विकास अधिकारी सुश्री आकांक्षा राना द्वारा जनपद में कार्यभार ग्रहण करने के उपरान्त विकास भवन स्थिति विभिन्न कार्यालयों की स्वच्छता, रख-रखाव एवं अभिलेखों की बीडिंग पर विषेष ध्यान दिया गया है। जिसके फलस्वरूप डी0आर0 डी0ए0 द्वारा निस्प्रोज्य सामग्री की नीलामी करायी गयी है तथा अलमारी एवं फर्नीचर आदि का मरम्मत कार्य कराया जा रहा है। जिला पंचायत राज अधिकारी द्वारा प्रथम तल पर गैलरी मे रखी गयी अलमारी आदि सामग्री का निस्तारण कराया गया तथा रंगाई-पुताई का कार्य चलता हुआ पाया गया। इसी प्रकार तृतीय तल पर जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी एवं अधिषासी अभियन्ता, आर0ई0एस0 द्वारा रंगाई- पुताई एवं अभिलेखों का निस्तारण किया जा रहा है।
मुख्य विकास अधिकारी द्वारा सफाई एवं अभिलेखों के निस्तारण हेतु भूतल, प्रथम तल एवं द्वितीय तल हेतु अलग-अलग समितियां बनायी गयी है। जिसकी दैनिक रिपोर्ट स्वयं उनके द्वारा देखी जाती है। इसके अतिरिक्त डी0आर0डी0ए0 के पीछे बेकार पड़ी भूमि पर राजकीय ग्रामीण आजीविका मिषन के माध्यम से विकास भवन आने वाले आगन्तुको एवं अधिकारियोंध्कर्मचारियों के जल-पान हेतु परिसर में ही कैन्टीन की व्यवस्था करायी गयी है। जो लगभग तैयार है तथा शीघ्र ही प्रारम्भ हो जायेगी।
मुख्य विकास अधिकारी द्वारा कार्य की धीमी प्रगति को देखते हुए अधिषासी अभियन्ता, आर0इ0एस0, परियोजना निदेषक, डी0आर0डी0ए0, उपायुक्त श्रम रोजगार का वेतन भी कार्य पूर्ण होने तक बाधित कर दिया गया है।
निरीक्षण के समय श्री राजेन्द्र कुमार, जिला विकास अधिकारी, श्री प्रमोद सिंह चन्द्रौल, उपायुक्त श्रम रोजगार, श्री राजेन्द्र कुमार श्रीवास, परियोजना निदेषक, डी0आर0डी0ए0, श्रीमती बुद्धी मिश्रा, जिला कार्यक्रम अधिकारी उपस्थित रहें।

Next Post

राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ में लखनऊ इकाई का हुआ गठन

(राजेश […]
👉