Read Time2 Minute, 0 Second
Aug 02, 2021
खबर यह आ रही है कि विपक्षी सांसद अब संसद से बाहर समानांतर सत्र चलाने के मूड में हैं। सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक विपक्षी सांसद मानसून सत्र की रणनीति पर चर्चा करने के लिए इकट्ठा होंगे। माना जा रहा है कि इससे बैठक में राहुल गांधी भी मौजूद रहेंगे।
पेगासस जासूसी मामला, कृषि कानून और अन्य मुद्दे को लेकर संसद के दोनों सदनों में विपक्ष का हंगामा जारी है। हंगामे की वजह से संसद का मानसून सत्र अब तक सुचारू ढंग से नहीं चल सका है। वहीं विपक्ष ने केंद्र सरकार को सड़क से संसद तक घेरने की तैयारी में है। खबर यह आ रही है कि विपक्षी सांसद अब संसद से बाहर समानांतर सत्र चलाने के मूड में हैं। सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक विपक्षी सांसद मानसून सत्र की रणनीति पर चर्चा करने के लिए इकट्ठा होंगे। माना जा रहा है कि इससे बैठक में राहुल गांधी भी मौजूद रहेंगे।
इन सबके बीच खबर यह भी है कि राहुल गांधी ने विपक्ष के फ्लोर लीडर्स को मंगलवार सुबह 9:30 बजे दिल्ली के कांस्टीट्यूशन क्लब में नाश्ते पर बुलाया है। इसमें दोनों सदनों के फ्लोर लीडर्स शामिल होंगे। आगे की रणनीति पर चर्चा करने के लिए टीएमसी को भी आमंत्रित किया गया है। सूत्र यह भी दावा कर रहे हैं कि विपक्षी सांसदों को एकजुट करने के लिए राहुल गांधी ने अपनी ओर से यह पहल की है।