Read Time1 Minute, 7 Second
Saurabh Srivastava उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के विधानसभा बख्शी का तालाब में आज दिनांक 23 /7/2021 को भारतीय जनता पार्टी द्वारा राष्ट्रीय कार्यक्रम तथा बैठके विभाग के सह संयोजक श्री दिलीप लोधी का बख्शी का तालाब आगमन पर नगर पंचायत बक्शी का तालाब के चेयरमैन अरुण सिंह उर्फ पप्पू सिंह मैं सीतापुर रोड अस्ति मोड़ के पास किया जोरदार भव्य स्वागत इस मौके पर साथ में गुड्डू लोधी प्रधान नगुवामऊ, उमेश सिंह, प्रेम वर्मा गुरुजी, नीरज तिवारी, नागेंद्र सिंह, आशु लोधी, आलोक सिंह, संतोष पांडे, जितेंद्र पांडे, आशीष वर्मा, संजय शुक्ला, सुशील तिवारी, राजू सिंह, टीटू सिंह आदि सभी भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित रहे