मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने बताया कि सड़क और पुल क्षतिग्रस्त होने की वजह से एनडीआरएफ और अन्य बचाव दल को चिपलून में बाढ़ प्रभावित इलाकों तक पहुंचने में दिक्कत हो रही है। स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है।
उन्होंने बताया कि सड़क और पुल क्षतिग्रस्त होने की वजह से एनडीआरएफ और अन्य बचाव दल को चिपलून में बाढ़ प्रभावित इलाकों तक पहुंचने में दिक्कत हो रही है। स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है।
बता दें कि राहत एवं बचाव कार्य में जुटी टीम ने 15 लोगों को सुरक्षित निकाला है। जबकि 40 लोगों के फंसे होने की आशंका जताई जा रही है। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने लगातार हो रही बारिश से उत्पन्न स्थिति की समीक्षा की है। महाराष्ट्र सरकार में मंत्री विजय वडेट्टीवार ने बताया कि बीते दिन मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री से बात की थी और उन्होंने हरमुमकिन मदद का आश्वासन दिया था।
वडेट्टीवार ने बताया कि प्रधानमंत्री ने हर तरह की मदद भेजी है। एनडीआरएफ, नेवी, कोस्ट गार्ड और मिलिट्री के माध्यम से बचाव कार्य चल रहा है। कुछ जगहों पर रेड अलर्ट की स्थिति पैदा हुई है।