बद्रीनाथ धाम में ईद की नमाज अदा करने पर बवाल मच गया है। इस मामले में हिन्दू संगठनों ने कड़ी नाराजगी जताई है। विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने आपत्ति जाहिर करते हुए पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज को ज्ञापन दिया है। उन्होंने आरोप लगाया है कि बदरीनाथ धाम में ईद की नमाज पढ़ी गई।
हिन्दू संगठनों ने जताई नाराजगी
बद्रीनाथ धाम में ईद की नमाज अदा करने पर बवाल मच गया है। इस मामले में हिन्दू संगठनों ने कड़ी नाराजगी जताई है। विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने आपत्ति जाहिर करते हुए पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज को ज्ञापन दिया है। उन्होंने आरोप लगाया है कि बदरीनाथ धाम में ईद की नमाज पढ़ी गई। धाम में तीर्थ यात्रा पूरी तरह से बंद है। किसी को भी बदरीनाथ के दर्शन की अनुमति नहीं है, ऐसे में एक समुदाय के लोगों की ओर से कैसे धाम में ईद की नमाज पढ़ी जा रही है। इसका पुरजोर विरोध किया जाएगा। विहिप के कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन में कहा है कि बदरीनाथ धाम हिंदुओं का पवित्र स्थल है। यहां पर जानबूझकर नमाज पढ़ी गई। इससे करोड़ों हिंदुओं की भावनाएं आहत हुई हैं। उन्होंने मांग की कि इस मामले की जल्द से जल्द जांच कराकर ऐसे कार्य करने वालों के खिलाफ कठोर कर्रवाई होनी चाहिए। यदि ऐसा नहीं हुआ तो वे उग्र आंदोलन को बाध्य होंगे।
पुलिस का ये है कहना
चमोली के पुलिस अधीक्षक यशवंत सिंह चौहान ने इस तरह की बातों का खंडन करते हुए कहा कि ऐसा कुछ नहीं हुआ है। एसपी चौहान ने स्पष्ट किया, ‘मंदिर के पास पार्किंग बनाने में लगे मुस्लिम मजदूरों ने लाउडस्पीकर का इस्तेमाल किए बिना अपने कमरों के अंदर नमाज अदा की। उन्होंने मास्क पहनने और सामाजिक दूरी बनाए रखने के कोविड प्रोटोकॉल का भी पालन किया।