चारबाग रेलवे स्टेशन, आलमबाग कृष्णा नगर व इंटरनेशनल व डोमेस्टिक एयरपोर्ट पर टीमांे द्वारा किया गया निरीक्षण

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time4 Minute, 2 Second

(सौरभ श्रीवास्तव) आज जिलाधिकारी श्री अभिषेक प्रकाश के निर्देशानुसार जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग व पुलिस विभाग की टीमो के द्वारा जनपद लखनऊ के अत्यधिक आवागमन वाले क्षेत्रों जैसे चारबाग रेलवे स्टेशन, आलमबाग बस स्टॉप के आस पास के क्षेत्र, कृष्णा नगर व इंटरनेशनल व डोमेस्टिक एयरपोर्ट आदि का ट्रिपल टी फार्मूले की तर्ज पर 24Û7 अभियान चलाया जा रहा है।
उक्त अभियान के भैतिक सत्यापन के उद्देश्य से आज अपर जिलाधिकारी पूर्वी श्री के0पी0 सिंह के नेतृत्व में टीमो के द्वारा निरीक्षण की शुरुआत चारबाग रेलवे स्टेशन से की गई। चारबाग रेलवे स्टेशन पहुँच कर टीमो के द्वारा जनपद में बाहर से आने वाले लोगो के लिए लगाई गई टेस्टिंग टीमो के द्वारा की जा रही एक्टिविटी का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में टीमो के द्वारा बाहर से आने से आने वाले सभी लोगो की मेडिकल स्क्रीनिंग और अत्यधिक कोविड प्रभावित राज्यो से आने वाले रोगियों की अनिवार्य रूप से टेस्टिंग होती पाई गई। रेलवे स्टेशन के अंदर व बाहर पुलिस प्रशासन द्वारा कोविड प्रोटोकॉल का कड़ाई जे अनुपालन होता पाया गया। साथ ही साथ विभाग द्वारा परिसर के अंदर निरंतर रूप से सेनेटाइजेशन का कार्य होता पाया गया। उक्त के पश्चात टीमो के द्वारा आलमबाग बस स्टॉप के आस पास व कृष्णा नगर के आस पास के क्षेत्रों का निरीक्षण किया गया। टीमो के द्वारा प्रतिष्ठानों व बाजारो में जा कर मास्किंग, सोशल डिस्टेंसिंग व कोविड प्रोटोकॉल के अनुपालन का जायजा लिया गया। टीमो के द्वारा प्रतिष्ठानों व बाजारो में कड़े निर्देश दिए गए कि दुकानों आदि पर ज्यादा भीड़ नही लगाई जाए और बिना मास्क के किसी भी व्यक्ति को प्रतिष्ठान में प्रवेश न दिया जाए। दुकानों व बाजारो में लोगो के खड़े होने के लिए गोले आदि बना कर मार्किंग की जाए ताकि ज्यादा भीड़ इकट्ठा न होने पाए। साथ ही निर्देश दिया गया कि खुद भी लोग कोविड प्रोटोकॉल का अनुपालन करे और दूसरों को भी जागरूक करें। उक्त के पश्चात टीमो के द्वारा डोमेस्टिक व इंटरनेशनल एयरपोर्ट अमौसी का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान डोमेस्टिक व इंटरनेशनल टर्मिनल पर पर्याप्त टेस्टिंग टीमें कार्य करती हुई पाई गई। दोनो टर्मिनल पर आने वाले सभी यात्रियों की मेडिकल स्क्री निंग व एंटीजन टेस्टिंग होती पाई गई। साथ ही साथ अत्या धिक कोविड प्रभावित राज्यो व देशो से आने वाले यात्रियों की अनिवार्य रूप से त्ज्च्ब्त् टेस्टिंग होती पाई गई।

Next Post

कानून व्यवस्था बनाए रखने में बहुत बड़ी भूमिका निभा रही है महिला पुलिसकर्मी

(मो0 […]
👉