सरोजनी नगर पुलिस द्वारा पत्रकार की बाइक चोरी की नहीं लिखी जा रही है एफ. आई. आर.

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time1 Minute, 56 Second

(शमशाद सिद्दीकी) लख नऊ। सरोजनीनगर पुलिस का हाल ये है कि पत्रकार की बाइक चोरी होने के एक हफ्ते बाद भी एफआईआर नही दर्ज की गई है यही नही पत्रकार के फोन को भी थाना प्रभारी द्वारा नही उठाया जा रहा है। पीड़ित मोहम्मद अनवर कुरेशी जो पेशे से पत्रकार है और सरोजनी नगर थाने के जय राजपुरी कालोनी के रहने वाले है इनका दमाद मोहम्मद उस्मान कुरेशी भी इसी थाना क्षेत्र के हनुमान पुरी का निवासी है। बता दें की उस्मान कुरैशी 9 जुलाई को शाम करीब 7ः00 बजे अपनी बाइक पैशन प्रो संख्या यूपी 32 एचडी 3622 है गौरी बाजार गेट के बगल में खड़ी करके सब्जी लेने गये थे। सब्जी लेकर जब वहां वापस आया देखा कि उसकी गाड़ी गायब थी। पीड़ित पत्रकार अनवर कुरेशी ने इसकी लिखित शिकायत चैकी प्रभारी हैडिल सरोजनी नगर से की लेकिन सरोजनी नगर पुलिस द्वारा आज तक गाड़ी चोरी होने का मुकदमा पंजीकृत नहीं किया गया है। पीड़ित अनवर कुरैशी ने बताया कि थाना प्रभारी को 3 दिन से थाने के सीयूजी नंबर पर फोन मिला रहा हूं लेकिन फोन तक नहीं उठाया जा रहा है। पीड़ित पत्रकार ने बताया थाना प्रभारी सरोजनी नगर के संरक्षण में सरोजनी नगर क्षेत्र में चल रहे अवैध खनन की खबरें कई अखबारों में प्रकाशित होने पर वह व्यक्तिगत रूप से उन पत्रकारों से नाराज हैं।

Next Post

2022 विधानसभा चुनाव में लहराएगा बसपा का परचम बहन मायावती बनेगी फिर एक बार मुख्यमंत्री -सलाउद्दीन सिद्दीकी

(सौरभ […]
👉