(संतोष उपाध्याय) लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना महामारी के चलते जहां शिक्षक आये दिन बेरोजगार हो रहे हैं वहीं कुछ शिक्षक ऐसे भी है जो ठ.म्क करने के पश्चात भी नौकरी लगने की पंक्तियों में खड़े है। परंतु ऐसे शिक्षकों की सुध लेने वाला कोई नहीं जबकि सरकार को बार-बार ज्ञापन दिया गया फिर भी सरकार अभी तक निर्णय नहीं ले पा रही है। जो सरकार अपने उत्तर प्रदेश के चुनावी संकल्प पत्र में लिखे संकल्प ना पूरे कर पाए, उस सरकार पर भरोसा करना बेमानी है। 2017 में योगी सरकार के आश्वासन और माननीय सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद भी बी0एड0 टेट 2011 के अभ्यर्थियों को आज तक योगी आदित्यनाथ सरकार नियुक्ति नहीं दे पाई। उक्त बातें आज समाजवादी पार्टी के विधान परिषद सदस्य माननीय सुनील सिंह साजन ने बी0एड0 टेट 2011 के प्रति निधियों द्वारा मिलने के बाद एक ट्विटर में व्यक्त की। बताते चलें कि वर्ष 2011 में पहली बार प्राथमिक में शिक्षक बनने के लिए टेट की परीक्षा आयोजित की गई थी। जिसमें लाखों लड़कों ने भाग लिया था। मायावती सरकार ने 2011 में 72825 जगहों के लिए विज्ञापन निकाला । उसके अगले वर्ष 2012 में सरकार अखिलेश यादव की बनी और उन्होंने एकेडमिक मेरिट के आधार पर इतने ही पद सृजित किए। मामला कोर्ट में गया। कोर्ट ने 2017 में यह निर्णय दिया कि 2011 वाले पदों को टेट मेरिट के आधार पर भरा जाए और 2012 वाले पदों को एकेडमिक मेरिट के आधार पर यह सरकार चाहे तो भर सकती है। यानी कि उसे लिबर्टी दी गई। तब से अब तक योगी सरकार ने अपना पूरा कार्यकाल कर लिया है। लेकिन उसने अपना वादा पूरा नहीं किया। भाजपा सरकार के कई नेता उस समय अभ्यर्थियों के धरना प्रदर्शन में बैठते थे और यह वादा करते थे कि हम आपको नियुक्ति देंगे, दिला कर रहेंगे। लेकिन उन्होंने आज तक ऐसा नहीं किया। इसी संदर्भ में आज इसी संदर्भ में आज इ.म्कटेट संगठन के अध्यक्ष सुनील यादव, महासचिव सुद्दीर सिंह, लखनऊ जिला अध्यक्ष अखिलेश शंकर, रामानंद सैनी, अनुज यादव, राजीव अवस्थी समेत दर्जनों महिला अभ्यर्थियों के साथ आज समाजवादी पार्टी के एमएलसी सुनील सिंह साजन से मुलाकात की। उन्होंने आश्वस्त किया कि हम इस संदर्भ में अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय श्री अखिलेश यादव जी से विस्तार से विचार-विमर्श करके इस समस्या का कोई ना कोई हल जरूर निकालेंगे। आप लोग ध्यान रखें आपका भला होगा यह हमारा वादा है। आप निश्चिंत होकर जाएं। ज्ञापन लेने के बाद उन्होंने एक ट्वीट भी किया जिसमें भाजपा सरकार को आड़े हाथों लेते हुए यह कहा कि भाजपा सरकार पर भरोसा करना बेमानी है।
बी0एड0 टेट के अभ्यर्थियों ने सपा एम एलसी से की मुलाकात व दिया ज्ञापन
Read Time3 Minute, 49 Second