भाजपा से गठजोड़ की तैयारी! संजय राउत बोले- मोदी का मुकाबला करने के लिए विपक्ष के पास चेहरा नहीं

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time2 Minute, 27 Second
Jul 14, 2021 

शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुकाबला करने के लिए फिलहाल विपक्ष के पास चेहरा नहीं है। उन्होंने आगे कहा कि जब तक विपक्ष के पास कोई चेहरा नहीं आता है तब तक जीतने का कोई चांस नहीं है।

महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे के नेतृत्व में शिवसेना-एनसीपी और कांग्रेस की गठबंधन वाली सरकार है। हालांकि समय-समय पर शिवसेना और भाजपा के बीच एक बार फिर से गठबंधन के खबरें आती रहती हैं। एक बार फिर से शिवसेना के सांसद और प्रवक्ता संजय राउत ने ऐसा बयान दिया है जिससे कि भाजपा के साथ शिवसेना के रिश्ते को लेकर कयासों का दौर शुरू हो गया है। दरअसल, शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुकाबला करने के लिए फिलहाल विपक्ष के पास चेहरा नहीं है। उन्होंने आगे कहा कि जब तक विपक्ष के पास कोई चेहरा नहीं आता है तब तक जीतने का कोई चांस नहीं है।
संजय राउत ने कहा कि मेरा मानना है कि नरेंद्र मोदी देश और भाजपा के शीर्ष नेता हैं। इस बात को कोई नकार नहीं सकता कि पिछले 7 सालों में भाजपा ने जो कामयाबी हासिल की है वह नरेंद्र मोदी की वजह से हैं। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी से मुकाबले के लिए एनसीपी प्रमुख शरद पवार सबसे सही चेहरा हैं। उन्होंने कहा कि 2024 में बिना किसी चेहरे के नरेंद्र मोदी से मुकाबला कर पाना मुश्किल होगा। राहुल गांधी को लेकर संजय राउत ने कहा कि वह कांग्रेस के बड़े नेता हैं। लेकिन उनसे भी बड़े नेता वर्तमान में मौजूद हैं। संजय राउत ने कहा कि कांग्रेस में लीडरशिप को लेकर वर्तमान में संकट है और यही कारण है कि अब तक वे लोग अपना अध्यक्ष नहीं चुन पाए।
Next Post

UP बोर्ड एग्जाम: पहली बार त्रैमासिक परीक्षाओं का कैलेंडर हुआ जारी

Jul […]
👉