Read Time2 Minute, 14 Second
Jul 13, 2021
पश्चिम बंगाल के पूर्व बर्द्धमान जिले में तृणमूल कांग्रेस के एक नेता की हत्या के मामले में मंगलवार को चार लोगों को हिरासत में लिया गया। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी।
मंगलकोट (पश्चिम बंगाल)। पश्चिम बंगाल के पूर्व बर्द्धमान जिले में तृणमूल कांग्रेस के एक नेता की हत्या के मामले में मंगलवार को चार लोगों को हिरासत में लिया गया। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी। राज्य अपराध जांच विभाग के अधिकारियों ने मंगलवार को मंगलकोट में उस घटनास्थल का दौरा भी किया जहां तृणमूल कांग्रेस के अंचल अध्यक्ष असीम दास की सोमवार को बाइक सवार हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। अधिकारियों ने मौके से कुछ साक्ष्य भी एकत्र किए।
अधिकारी ने कहा, हमने अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया है, लेकिन इस घटना के सिलसिले में चार लोगों को हिरासत में लिया है। ऐसा जान पड़ता है कि हत्यारे दास की जान-पहचान के ही थे। हम इस घटना के पीछे के कारणों का पता लगाने का प्रयास कर रहे हैं। शायद इस वारदात कोनिजी दुश्मनी अथवा राजनीतिक रंजिश के चलते अंजाम दिया गया है।
सोमवार को हुई इस घटना के बाद से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और तृणमूल कांग्रेस के बीच वाकयुद्ध जारी है। राज्य में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस ने इस घटना को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं पर आरोप लगाए हैं। हालांकि, भाजपा का कहना है कि यह तृणमूल कांग्रेस के अंदरुनी झगड़े का नतीजा है।