(मनोज मौर्य) ऊंचाहार रायबरेली। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच ब्लाक कार्यालय में प्रमुख पद के चुनाव के लिए भाजपा समर्थित उम्मीदवार के अलावा तीन अन्य निर्दलीय प्रत्याशियों ने अपना नामांकन दाखिल किया इस दौरान क्षेत्रा द्दिकारी व एसडीएम ने नामांकन केंद्र का निरीक्षण भी किया बृहस्पतिवार को ऊंचाहार ब्लाक परिसर में पुलिस की कड़ी सुरक्षा के बीच सबसे पहले निर्दलीय प्रत्याशी मनीष कौशल ने दोपहर 12ः44 पर अपना नामांकन दाखिल किया इसके बाद भाजपा पिछड़ा मोर्चा जिला अध्यक्ष अभिलाष चंद कौशल ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में 1ः15 पर अपना नामांकन दाखिल किया इस दौरान प्रमोद गुप्ता, अमरेश यादव सहित कई लोग मौजूद रहे इसके बाद भाजपा समर्थित प्रत्याशी अजय मौर्य ने 1ः41 पर अपना नामांकन पत्र दाखिल किया दौरान पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष राकेश मौर्य, राजा जितेंद्र बहादुर सिंह, मंडल अध्यक्ष शैलेंद्र सिंह, प्रवीण गुप्ता, सचिन गुप्ता, गोलू अग्रहरि, आशीष गुप्ता सहित कई लोग मौजूद रहे वही सबसे अंत में निर्दलीय प्रत्याशी सत्यभामा मौर्या ने 1ः56 पर अपना नामांकन पत्र दाखिल किया वही नामांकन स्थल पर पुलिस का कड़ा पहरा रहा चप्पे-चप्पे पर पुलिस की पैनी नजर रही।
ब्लाक प्रमुख चुनाव के लिए 4 प्रत्याशियों ने दाखिल किया अपना नामांकन
Read Time1 Minute, 59 Second