भगवतपुर से मीना देवी व चाका से अनिल कुमार पटेल ने ब्लाक प्रमुख प्रत्याशी घोषित होते ही सपा की ओर से किया नामांकन

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time3 Minute, 32 Second

(मो0 रिजवान) प्रयागराज 8 जुलाई। समाजवादी पार्टी महानगर की ओर से भगवतपुर से मीना देवी पत्नी सतीश चन्द्र पासी को ब्लाक प्रमुख का प्रत्याशी घोषित करने के साथ आज तीन सेटों मे नामांकन दाखिल किया। महानगर अध्यक्ष सै0 इफ्तेखार हुसैन के अस्वस्थ होने के कारण महानगर महासचिव रवीन्द्र यादव रवि ने मीना देवी को सपा उम्मीदवार घोषित करते हुए अधिकृत प्रत्याशी का प्रमाण पत्र सौंपा। शहर पश्चिमी विधान सभा अध्यक्ष अभिमन्यु सिंह पटेल, शहर पश्चिमी विधान सभा की पूर्व प्रत्याशी डा0 ऋचा सिंह, उपाध्यक्ष इसरार अन्जुम मोईन हबीबी, दिनेश यादव, रमाकान्त पटेल, विक्रम पटेल, मयंक यादव जोन्टी, शकील अहमद, नेपाल सिंह पटेल, तारिक सईद अज्जू, वजीर खान, मुन्नी लाल दिवाकर, आशीष पाल, पप्पू पासी, विक्रम सिंह पटेल प्रधान, प्रमोद यादव बच्चा, पिन्टू यादव, नौशाद सिद्दीकी, गुड्डू यादव, प्रीतम पटेल, पूनम पाठक, सावित्री सिंह, जय भारत प्रताप, जय सिंह यादव, जय शंकर बब्लू रावत आदि नेताओं की उपस्थिति में जातिय समीकरण को लेकर पासी समाज की मीना देवी का समर्थकों संग तीन सेटों मे नामांकल दाखिल किया।
चाका ब्लाक से अनिल कुमार पटेल ने कुँवर रेवती रमण का आशिर्वाद प्राप्त कर किया नामांकन
नैनी के चाका ब्लाक पालपुर बगिया सारंगापुर से बी डी सी अनिल कुमार पटेल ने कुँवर रेवती रमण सिंह का आशिर्वाद लेने के उपरान्त भारी लाव लश्कर के साथ खण्ड विकास अधिकारी कार्यालय चाका में तीन सेटों मे नामांकन दाखिल किया। महानगर मीडिया प्रभारी सै0 मो0 अस्करी के अनुसार सदस्यों वाले चाका ब्लाक से सपा ब्लाक प्रमुख के प्रत्याशी अनिल कुमार पटेल ने अपनी जीत का दावा किया। कहा बाहुबल और धनबल को पटखनी देकर चाका ब्लाक मे समाजवाद का झण्डा गाड़ते हुए ऐतिहासिक जीत दर्ज करुँगा।
नामांकन के दौरान करछना विधान सभा अध्यक्ष सलील अहमद, चुनाव प्रभारी विजय बहादुर पटेल, राजेश्वर पाण्डेय, शीतला प्रसाद पाण्डेय, पूर्व जिला पंचायत सदस्य मो0 इसराइल, मो0 इमरान प्रधान, मोजिज अब्बास लखते प्रधान, प्रदेश सचिव मो0 शारिक, खाँ, सै0 मो0 अस्करी, सिलवन्त यादव, संजय विश्वकर्मा, सैफ फरीदी, शहनवाज अहमद, मो0 हमजा, सद्दाम अन्सारी आदि नेताओं की उपस्थिति रही।

Next Post

ब्लाक प्रमुख चुनाव के लिए 4 प्रत्याशियों ने दाखिल किया अपना नामांकन

(मनोज […]
👉