मेरठ पहुंचे फिल्म अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी, काली नदी क्लीन प्रोजेक्ट में हुए शामिल

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time3 Minute, 10 Second
  • जुलाई 6, 2021 

मेरठ में चल रहा क्लीन काली नदी प्रोजेक्ट पूरे देश में छाया हुआ है उसको लेकर नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने कहा कि पानी हीरे से ज्यादा कीमती है उसको सहेज कर रखें।

बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी नदी बचाने निकले हैं। इस सिलसिले में सोमवार को वह मेरठ पहुंचे। यहां काली नदी की सफाई अभियान में शामिल हुए। खास बात है जिस मंच पर डीएम के. बालाजी ने उनका स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने पौधरोपन भी किया। वहीं मेरठ में चल रहा क्लीन काली नदी प्रोजेक्ट पूरे देश में छाया हुआ है उसको लेकर भी उन्होंने यहां पर कार्यक्रम में शिरकत किया। नवाजुद्दीन सिद्दीकी का कहना था कि पानी हीरे से ज्यादा कीमती है उसको सहेज कर रखें।

मेरठ में चल रहे क्लीन काली नदी प्रोजेक्ट को लेकर आज रसूलपुर औरंगाबाद में एक कार्यक्रम रखा गया है। इस कार्यक्रम में अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी पहुंचे हैं। उन्होंने यहां पहुंचकर सबसे पहले काली नदी पटरी पर पौधरोपण किया। वहीं पूरे कार्यक्रम की ड्रोन से वीडियोग्राफी की गई। बता दें कि क्लीन काली नदी प्रोजेक्ट के दो किमी के हिस्से में चल रहे कार्य को केंद्रीय जलशक्ति मंत्रालय ने भी सराहा है। मंत्रालय की तरफ से फेसबुक और ट्विटर एकाउंट पर बदलाव से पहले और वर्तमान की तस्वीर जारी की गई। जिससे देशभर में प्रोजेक्ट के बदलाव को बताया जा सके। इससे स्थानीय प्रशासन की भी प्रशंसा हो रही है।

22 जून को किला परीक्षितगढ़ रोड स्थित गांवड़ी गांव क्षेत्र में काली नदी के दो किमी हिस्से की साफ सफाई का कमिश्नर सुरेंद्र सिंह ने शुभारंभ किया था। इसमें तीन गांवों के प्रधानों ने श्रमदान का संकल्प लेकर कार्य आगे बढ़ाया। इसमें मनरेगा श्रमिकों को भी काफी संख्या में कार्य मिला। वहीं, शहर के अन्य स्वयंसेवक भी आगे आकर पौधरोपण कर रहे हैं। वहीं, मुख्य विकास अधिकारी शशांक चौधरी के नेतृत्व में रोजाना काली नदी की सफाई पर बैठक ली जा रही है। काली नदी को मेरठ में 40 किमी में साफ करने का संकल्प प्रशासन ने लिया है। इसमें पहले गांवड़ी फिर दौराला और अब आगे की तरफ कार्य शुरू करने की योजना है।

Next Post

तेलुगू फिल्म 'Mission Impossible' में मुख्य भूमिका में नजर आएंगी तापसी पन्नू

जुलाई […]
👉
preload imagepreload image