‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ के 21 साल पूरे, स्मृति ईरानी बोलीं- कई लोगों की जिंदगी बदली

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time2 Minute, 39 Second
  • जुलाई 4, 2021  

अभिनेत्री से नेत्री बनीं ईरानी के लिए यह धारावाहिक बदलाव लाने वाला साबित हुआ। हालांकि धारावाहिक से पहले वह कई म्युजिक वीडियो और टीवी कार्यक्रम में नजर आ चुकी थीं।

मुंबई। अपने मशहूर टीवी कार्यक्रम ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ के 21 साल पूरे होने पर केंद्रीय मंत्री और पूर्व अभिनेत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि लंबे समय तक चलने वाला यह धारावाहिक न सिर्फ दर्शकों के लिए बल्कि इसमें काम करने वाले सभी लोगों के लिए जीवन में बदलाव लाने वाला अनुभव रहा है। शोभा कपूर और एकता कपूर के बालाजी टेलीफिल्म्स द्वारा निर्मित इस धारावाहिक का प्रसारण तीन जुलाई 2000 को शुरू हुआ था जो करीब आठ साल चला। धारावाहिक की 1800 से अधिक कड़ियों का प्रसारण हुआ। इस धारावाहिक से ईरानी घर-घर तुलसी के नाम से लोकप्रिय हो गयीं जो एक आदर्श बहू थी और जिसने परिवार को बचाने में अपने जीवन में कई उतार-चढ़ाव देखे।

 अभिनेत्री से नेत्री बनीं ईरानी के लिए यह धारावाहिक बदलाव लाने वाला साबित हुआ। हालांकि धारावाहिक से पहले वह कई म्युजिक वीडियो और टीवी कार्यक्रम में नजर आ चुकी थीं। ईरानी (45) ने शनिवार शाम को इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट कर इस मौके को याद किया। ईरानी ने लिखा, ‘‘हमने वादा किया था कि हम ‘फिर मिलेंगे’, जिसे कभी पूरा नहीं कर सके… 21 साल पहले एक यात्रा शुरू की थी जिसने कई लोगों का जीवन बदल दिया। कुछ के जीवन में खुशी आयी तो कुछ नाखुश हुए लेकिन जिसने भी देखा जिसने भी इसके लिए काम किया, इसका असर सब पर पड़ा। इन यादों के लिए शुक्रिया।’’ एकता कपूर ने भी इंस्टाग्राम पर एक प्रशंसक का वीडियो पोस्ट कर लिखा, ‘‘कई साल पहले इस दिन ने मेरी जिंदगी बदल दी। शुक्रिया।

Next Post

अमिताभ के प्रतीक्षा बंगले पर चलेगा BMC का पील पंजा ! जानिए क्या है पूरा मामला ?

 जुलाई […]
👉
preload imagepreload image