(सचिन कथूरिया)
सिरसा (हरियाणा)। हरि याणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने संत शिरोमणि कबीर दास जी की जयंती के अवसर पर सिरसा में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में कई महत्व पूर्ण घोषणाएं कीं। उन्होंने सफाई कर्मियों के मासिक वेतन में 2100 रुपये की वृद्धि की घोषणा करते हुए कहा कि सरकार अपने संकल्प पत्र में किए वादों को चरणबद्ध तरीके से पूरा कर रही है। उन्होंने यह भी कहा कि आने वाले वर्षों में सफाई कर्मियों का वेतन 26 हजार रुपये प्रति माह तक पहुंचाया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर संत सरसाई नाथ मेडि कल कालेज, सिरसा में 100 बेड का नशा मुक्ति केंद्र और ऐलनाबाद में 30 बेड का नया नशा मुक्ति केंद्र बनाने की घोष णा की। साथ ही, डबवाली स्थित वर्तमान नशा मुक्ति केंद्र की क्षमता 10 बेड से बढ़ाकर 30 बेड करने का ऐलान किया गया। इन सभी प्रयासों का उद्देश्य समाज को नशे की लत से मुक्ति दिलाना है।
उन्होंने 31 लाख रुपये की धनराशि देने की भी घोष णा की। कार्यक्रम को संबो द्दित करते हुए मुख्यमंत्री ने संत कबीर दास जी को भार तीय संस्कृति का गौरव बताया और कहा कि उन्होंने समाज में व्याप्त अंधविश्वास, जात- पात और रूढ़ियों के खिलाफ आवाज उठाई। मुख्यमंत्री ने लोगों से आह्वान किया कि वे संत कबीर की शिक्षाओं को जीवन में अपनाएं और जाति वाद-भेदभाव से ऊपर उठकर राष्ट्र निर्माण में सहयोग दें।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी संत कबीर जी के विचारों को आद्दार मान कर आधुनिक भारत के निर्माण की दिशा में काम किया है। मोदी सरकार ने बीते 11 वर्षों में समाज के अंतिम व्यक्ति तक कल्याणकारी योजनाएं पहुंचाने का कार्य किया है। हरियाणा सरकार भी सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास के मूलमंत्र पर कार्य कर रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार का मूल दर्शन ‘अंत्योदय’ है। यानी सबसे पिछड़े वर्ग का उत्थान। उन्होंने कहा कि हरियाणा में ट्रिपल इंजन सरकार तीन गुना गति से समाज सुधार के मार्ग पर अग्रसर है।
उन्होंने डीएससी (वंचित अनुसूचित जाति) समाज को आरक्षण का लाभ देने का भी उल्लेख किया, जिसे सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद हरि याणा में लागू किया गया।
सफाई कर्मियों की सुरक्षा और सम्मान के लिए उठाए गए कदमों पर भी मुख्यमंत्री ने विस्तार से बताया। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार ने सफाई कर्मचारी आयोग का गठन किया है और सीवरेज व अन्य कार्यों के दौरान मृत्यु की स्थिति में 5 से 10 लाख रुपये तक की बीमा राशि का प्रावधान किया गया है। एजेंसियों के माध्यम से काम कर रहे 5000 से अधिक सफाई कर्मियों को स्थायी रूप से नगर पालिका के रोल पर लिया गया है। मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना और अंबेडकर आवास नवीनीकरण योजना के तहत अनुसूचित जाति के परिवारों को बड़ी संख्या में आर्थिक सहायता दी जा रही है। अब तक 76,985 लाभार्थियों को 416 करोड़ रुपये की राशि वितरित की जा चुकी है।
सामाजिक न्याय मंत्री कृष्ण कुमार बेदी ने भी समारोह में संबोधित करते हुए कहा कि संत कबीर जी की शिक्षाएं आज के समाज के लिए अत्यंत प्रासंगिक हैं। उन्होंने यह भी कहा कि डीएससी समाज को उसका हक दिलाने का कार्य पहली बार मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने किया है, जो वर्षों से लंबित था। अन्य सरकारों ने केवल आश्वासन दिए, लेकिन वर्तमान सरकार ने ठोस कदम उठाए हैं। मुख्यमंत्री सैनी ने अंत में सभी नागरिकों से अपील की कि संत कबीर जी की वाणी को न केवल याद रखें, बल्कि आचरण में उतारकर सामाजिक समरसता और राष् ट्रीय एकता को मजबूत करें।
संत कबीर जयंती पर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की घोषणाएं, सफाई कर्मियों और समाज के उत्थान को समर्पित कदम

Read Time5 Minute, 24 Second