(सन्तोष उपाध्याय)
सरोजनीनगर। ज्येष्ठ मास के पंचम और अंतिम ‘बड़े मंगल’ के पावन अवसर पर, सरोजनी नगर विधायक डा. राजेश्वर सिंह की टीम ने लखनऊ में आयोजित लगभग 60 भंडारों में सक्रिय भागीदारी की। इस दौरान विधायक के बड़े भाई श्री रामेश्वर सिंह ने भी अली गंज, यूपी प्रेस क्लब परिवर्तन चौक, चावला मार्केट तेलीबाग, सेक्टर जे बंगला बाजार, आशि याना), सेक्टर के आशियाना, चेतना डेंटल किला चौराहा, शारदा नगर, दादूपूर, त्रिवेदी टेंट हाउस लतीफ नगर, और जुनाबगंज में आयोजित भंडारों में प्रसाद ग्रहण, वितरण और पूजन में हिस्सा लिया। इसके पूर्व, ज्येष्ठ मास के पहले और दूसरे मंगलों पर स्वयं विधा यक डा. राजेश्वर सिंह ने 30 भंडारों में उपस्थित होकर महाबली हनुमान स्वामी के चरणों में श्रद्धा प्रकट की थी।
इस पूरे माह भर के धार्मिक -समाजिक अभियान के दौरान, विधायक की टीम ने कुल मिला कर 170 से अधिक भंडारों में सेवा-सद्भाव और सामुदायिक जुड़ाव का अनूठा रिकार्ड स्था पित किया।
बड़ा मंगल’ लखनऊ की सांस्कृतिक और धार्मिक पह चान का अभिन्न अंग है, जो ज्येष्ठ मास के मंगलवारों को मनाया जाता है। लखनऊ में यह परंपरा सदियों पुरानी है और अलिगंज स्थित हनुमान मंदिर इसकी निष्ठा का केंद्र रहा है। ‘बड़े मंगल’ के भंडारों में सेवा-दान, प्रसाद वितरण और सामूहिक उपस्थिति सामा जिक मिलन-सद्भाव का सजीव उदाहरण है। यह पर्व भक्ति, शक्ति, और साहस का प्रतीक है, और भंडारे सामुदायिक सद्भाव, सेवा, और दान का संदेश देते हैं। वर्ष 2025 का ज्येष्ठ मास विशेष रहा, क्योंकि इस बार पांच बड़े मंगल का शुभ अवसर प्राप्त हुआ।
अंतिम बड़े मंगल पर 60 भंडारों में पहुंची विधायक राजेश्वर सिंह की टीम

Read Time2 Minute, 32 Second