फाइलेरिया उन्मूलन में पीएसपी की भूमिका अहमरू मुख्य चिकित्सा अधिकारी

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time3 Minute, 27 Second

(राममिलन शर्मा)
अमेठी। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. अंशुमान सिंह की अध्यक्षता में बुधवार को पेशेंट स्टेक होल्डर प्लेटफार्म (पीएसपी) सदस्यों की बैठक मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय सभागार में हुई। बैठक में राष्ट्रीय फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के तहत फुर सतगंज, जामो, मुसाफिर खाना व तिलोई ब्लाक में सामुदा यिक स्वास्थ्य अधिकारी (सीएच ओ) के नेतृत्व में पीएसपी गठन के बाद हुए कार्यों व उपलब् िधयों पर चर्चा की गई।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने पीएसपी सदस्यों को सम्बो धित करते हुए कहा कि सभी पीएसपी सदस्यों की फाइले रिया उन्मूलन में अहम भूमिका है। सामुदायिक जागरूकता गतिविधियों के माध्यम से फाइ लेरिया सहित अन्य बीमारियों के प्रति जागरूक करना सराह नीय कार्य है। पीएसपी के माध्यम से अब फाइलेरिया मरीजों को घर के पास ही आयुष्मान आरोग्य मंदिर पर रोग प्रबंधन की जानकारी मिल रही है। साथ ही फाइलेरिया सहित अन्य बीमारियों से बचाव के लिए गांव के लोग जागरूक हो रहे हैं।
सीएमओ ने उपस्थित स्वा स्थ्य अधिकारियों एवं स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं से कहा कि अपने अपने क्षेत्र के 70 साल से अधिक आयुवर्ग के लोगों का आयुष्मान कार्ड बनाना सुनिश् िचत करें। इस अवसर पर राष् ट्रीय वेक्टर जनित रोग नियं त्रण कार्यक्रम के नोडल अद्दि कारी डा. राम प्रसाद ने पी एस पी सदस्यों से फाइलेरिया बीमारी से बचाव, लक्षण पर चर्चा की। उन्होंने सीएचओ और आशा कार्यकर्ताओं से कहा कि पीएसपी सदस्यों के सह योग से संभावित फाइलेरिया रोगि यों व समुदाय में छिपे हुए हाईड्रोसील मरीजों की खोज कर आयुष्मान आरोग्य मंदिर पर सूचीबद्ध करें।
अधीक्षक मुसाफिरखाना डाक्टर आलोक मिश्रा ने रुग्ण ता प्रबन्धन एवं दिव्यांगता उप चार (एमएमडीपी), सर्वजन दवा सेवन अभियान (एमडीए) और संस्था द्वारा किए जा रहे कार्यों के बारे में विस्तृत रूप से बताया। कार्यक्रम में चिकित्सा धिकारी फुरसतगंज, डा. अभि षेक शुक्ला, चिकित्सा अधि कारी जामो डा. शैलेश गुप्ता, मलेरिया अधिकारी सुशील कुमार व सीएमओ कार्यालय के अधिकारी, सीएचओ, सीफार के जिले के प्रतिनिद्दि सहित पीएसपी सदस्य- ग्राम प्रधान, आशा, आँगनबाड़ी, फाइलेरिया मरीज अन्य लोग मौजूद रहे।

Next Post

आर बी न्यूज की खबर का दिखा असर, सवैया तिराहा क्षेत्र में बदला गया ट्रांसफार्मर

(मनोज […]
👉