कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी के सहयोग से लघु सचिवालय में डाकघर की शाखा की मंजूरी – अरुण नैन

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time2 Minute, 3 Second

(करण मुवाल)
जींद (हरियाण)। पिछले काफी लम्बे समय से बार एसोसिएशन नरवाना के सद स्यों की लंबित मांग डाकघर की शाखा लघु सचिवालय में खोलने की मांग को मंजूरी मिल गई है बार एसोसिएशन के प्रधान एडवोकेट अरुण नैन कान्हा खेड़ा ने बताया कि माननीय कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी 17 मई 2025 को ई लाइब्रेरी के उद्घाटन के लिए बार एसोसिएशन नरवाना में आए थे उस समय बार एसो सिएशन के सदस्यों द्वारा लघु सचिवालय में डाकघर खोलने की मांग उनके सामने रखी गई थी माननीय मंत्री जी ने बार एसोसिएशन के सदस्यों के सामने जल्द से जल्द डाक घर की शाखा लघु सचिवालय में खोलने का वादा किया था और बार एसोसिएशन की मांग के मध्य नजर लघु सचि वालय में डाकघर की शाखा खुलने की मांग को मंजूरी मिल गई है इसके लिए बार एसोसिएशन के सभी सदस्यों ने माननीय कैबिनेट मंत्री श्री कृष्ण बेदी जी का धन्यवाद किया। इस अवसर पर बार एसोसिएशन के सदस्य कुल वंत श्योकंद (सचिव), राकेश जांगड़ा, मनदीप चहल, महावीर बनवाला, गुरमेल सिंह, मनदीप नैन, पूजा गर्ग, अंजू बेदी, सुदीप राविश, सुशील शर्मा दीपक गिड़ा, सतबीर भान खुड़ हिमांशु शर्मा, विनोद शर्मा, नरेश अंबर सर, कुलबीर नैन, वीरेंदर शर्मा, राजीव मोर, दारा सिंह लोकेश वर्मा, विक्रम भारद्वाज, विपुल नैन, सुनील टिंडल, आशीष पूनिया आदि उपस्थित रहे!

Next Post

कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी के सहयोग से लघु सचिवालय में डाकघर की शाखा की मंजूरी - अरुण नैन

(करण […]
👉