मजदूरों द्वारा 8वें दिन प्रशासन के आश्वाशन के बाद भूख हड़ताल स्थगित

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time2 Minute, 27 Second

(करण मुवाल)
नरवाना (हरियाणा)। मज दूर एकता केंद्र(एम ई के) के सदस्यों ने शहीद भगत सिंह चौक पर एकत्रित होकर असं गठित मजदूरों के लिए एक लेबर चौक बनवाने की मांग को लेकर आज 12 घण्टे की क्रमिक भूख हड़ताल आठवें दिन चेयरमैन के आश्वासन और मजदूरों की पुरानी अनाज मंडी में अस्थाई लेबर चौक की व्यवस्था के बाद मजदूर एकता केंद्र के सदस्यांे ने अपनी भूख हड़ताल स्थगित की। संगठन के साथी कुल दीप ने बताया कि आज सुबह सैंकड़ों मजदूरों और अन्य संगठनों के प्रतिनिधि शहीद भगत सिंह चौक पर एकत्रित हुए और नगर परिषद आफिस तक आक्रोश रैली निकाल कर वहां धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान मजदूरांे ने नरवाना प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया।
धरना प्रदर्शन के बाद चेयर मैन को वहां धरना स्थल पर आना पड़ा और उन्होंने मजदूरों के एक प्रतिनिधि मंडल से लंबी देर तक मीटिंग की जिसके बाद दोनों तरफ से पुरानी अनाज मंडी में किसान भवन की ऊपरी मंजिल में अस्थाई तौर पर लेबर चौक की जगह दी जाएगी। जब तक मजदूरों को स्थाई जगह मुहैया नहीं करवाई जाती तब तक पुरानी अनाज मंडी में लेबर चौक बना रहेगा। साथी विक्रम ने कहा की आज आठवें दिन प्रशासन ने मजदूरों की मांग को मानने के लिए मजबूर होना पड़ा है। यह मजदूरों की एकता और संघर्ष की जीत है । इस संघर्ष में क्रांतिकारी युवा संगठन संघर्ष शील महिला केंद्र, सीटू ट्रेड यूनियन, अखिल भारतीय किसान सभा के प्रतिनिधियों ने विरोध प्रदर्शन में हिस्सा लिया और धरना स्थल पर मजदूरों की मांग का समर्थन किया इस मौके पर पर बिजेंद्र, पीलू, मखन कश्यप, जगजीत, कृष्ण, राजेश, सुमित, अनिल आदि मौजूद रहे।

Next Post

कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी के सहयोग से लघु सचिवालय में डाकघर की शाखा की मंजूरी - अरुण नैन

(करण […]
👉