एनसीपी के प्रदेश महासचिव प्रवीण कुमार सिंह ने सकरन की पंचयात दुगानां में बाला जी मन्दिर पर वाटर कूलर लगाया साथ ही विशाल भण्डारा कराया

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time2 Minute, 23 Second

(बी. के. सिंह) सीतापुर। जनपद सीतापुर में राष्ट्रवादी काग्रेंस पार्टी के प्रदेश महासचिव व लखनऊ मण्डल प्रभारी प्रबीण कुमार सिंह ने आज दिनांक 10-6-2025 को 148विधानसभा श्रेत्र के ग्राम पंचायत दुगानां बाला जी मन्दिर पर वाटर कूलर लगाया साथ ही विशाल भण्डारा कराया गया। भीषण गर्मी को देखते हुऐ वाटर कूलर स्थापित कराया जिससे भीषण गर्मी में जनता को ठडां पानी पीने को मिल सकें। राष्ट्रवादी काग्रेंस पार्टी के प्रदेश महा सचिव प्रबीण कुमार सिंह द्वारा जनता के हर सुख सुविधा के लिये हर प्रकार हर सम्भव प्रयास करने में सदैव हर तरह कि जनता को किसी प्रकार कोई भी परेशानी न हो और जनता के साथ खड़े रहते हैं उद्घाटन के समय और भण्डारे का प्रसाद लिया लखनऊ से प्रदेश महासचिव मनीष तिपाठी बस्ती जिला अध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह दिलीप कुमार सिंह व प्रदेश महासचिव प्रबीण कुमार सिंह और जिला अध्यक्ष ललित सिंह सकरनं ब्लज्ञक अध्यक्ष अरोज गिरी मेराज अहमद जिला मिडिया प्रभारी सत्यप्रकाश सिंह लहरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अधीक्षक अरविन्द बाजपेयी जी व विकास खण्ड लहरपुर के लोग और रेउसा छेत्र में काफी लोग भण्डारे में मौजूद रहे, इन्द्रपाल यादव, संतोष रस्तोगी, राकेश यादव, लखुआ बेहड राजकुमार सिंह प्रधान, प्रतिनिधि सैदापुर नीरज कुमार, प्रधान प्रतिनिधि दुगानां संतोष शुक्ला, सेमरावा विनय सिंह, सैदापुर अभय प्रताप सिंह, ब्रजेश कुमार मिश्रा, आदि काफी कार्यकर्ता और जनता मौजूद रही।

Next Post

10 हजार गाय को चिकित्सा दिलवा चुके है यह युवा

(करण […]
👉