11वें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के आयोजन के सम्बन्ध में महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time2 Minute, 36 Second

(बी. के. सिंह)
सीतापुर। जिलाधिकारी अभिषेक आनंद की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में 11वें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के आयोजन के सम्बन्ध में महत्व पूर्ण बैठक सम्पन्न हुई। बैठक के आरम्भ में सभी को 5 मिनट 5 आसान की थीम पर तनाव मुक्त किए जाने वाले 5 आसनों का सभी को अभ्यास कराया गया। बैठक के दौरान जिला धिकारी ने निर्देश दिए कि शासनादेश के प्राविधानों के अनुसार 11वें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस एवं ‘‘एक पृथ्वी एक स्वा स्थ्य के लिए योग‘‘ सप्ताह कार्यक्रम को व्यापक रूप से आयोजित कराया जाये। उन्हों ने कहा कि मानकों के अनुसार व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाये। कार्यक्रम में व्यापक जन भागी दारी सुनिश्चित की जाये।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि सभी विद्यालयों, आंगन वाड़ी केंद्रों, सरकारी कार्या लयों, चिकित्सालयों, जिला कारागार, अमृत सरोवर, ग्राम पंचायत सचिवालयों आदि में दिनांक-15.06.2025 से 21.06.2025 के मध्य निर्धारित तिथि को व्यापक योगाभ्यास आयोजित कराया जाय।
आयोजन स्थलों पर वृक्षा रोपण कार्यक्रम भी आयोजित कराए जाने के निर्देश जिला धिकारी ने दिए। जिलाधि कारी ने निर्देश दिए कि समस्त गतिविधियों के फोटोग्राफ्स सम्बंधित पोर्टल पर अपलोड की जाये।
बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी निधि बंसल, अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी दुर्गेश कुमार सिंह, नगर मजिस् ट्रेट कृष्णा नंद तिवारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 सुरेश कुमार, क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी अमित कुमार, जिला विकास अधिकारी हरि श्चन्द्र प्रजापति सहित संबंद्दि त अधिकारी उपस्थित रहे।

Next Post

E-PAPER 11 JUNE 2025

CLICK […]
👉