नरवाना का भविष्य में काया कल्प होगा -कृष्ण बेदी कैबिनेट मंत्री

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time5 Minute, 44 Second

(करण मुवाल) नरवाना। हरियाणा के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री कृष्ण कुमार बेदी ने कहा कि सड़क, स्वास्थ्य तथा शिक्षा के मामले में नरवाना का भविष्य में कायाकल्प होगा। इसके अलावा क्षेत्र वासियों को स्वच्छ पेयजल, बिजली आपूर्ति जैसी सभी मूलभूत सुविधाएं भी बराबर मिलेगी । इसके लिए सैकड़ो करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट पाइपलाइन में है और उनका प्रयास है कि चालू वित्त वर्ष में ही सभी परियोजनाओं का कार्य शुरू हो। नरवाना पूर्णतया शिक्षित, सुरक्षित और विकसित क्षेत्रों की अग्रणी पंक्ति में शुमार हो ऐसा उनका सपना है और वह इसे हर हालत में साकार करेंगे। कैबिनेट मंत्री कृष्ण कुमार बेदी गत देर सायं नरवाना में दडा मोहल्ला स्थित ब्राह्मण चैपाल में आयोजित एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे। अपने संबोधन में श्री बेदी ने कहा कि अक्टूबर 2024 में जब से उन्होंने मंत्री पद का कार्यभार संभाला है तब से नरवाना इलाका में करीब 400 से 500 करोड़ रुपये की विभिन्न विकास परियोजनाएं मंजूर हुई है। उन्होंने कहा कि नरवाना को विकास का हब बनाया जाएगा। इसके लिए पैसे की कमी नहीं रहेगी। इलाका वासियों की वर्षों से दबलैन फाटक पर आरओबी की मांग लंबित थी जिसका कार्य लगभग पूरा हो चुका है और जल्दी ही इसे आमजन के लिए खोल दिया जाएगा। इसके अलावा करीब 40 वर्ष पहले बने बस स्टैंड का भवन नया बनवाया जायेगा और इस प्रोजेक्ट की मंजूरी सरकार से मिल गई है। कैबिनेट मंत्री ने आगे बताया कि नरवाना के नागरिक अस्पताल का भी जीर्णोद्धार करवाया जाना प्रस्तावित है और इसमें अति आधुनिक एवं उच्च तकनीकी युक्त चिकित्सा एवं स्वास्थ्य उपचार से संबंधित सेवाएं एवं सुविधाएं उपलब्ध होगी। नरवाना शहर को हमेशा के लिए जल भराव एवं सीवरेज की समस्या से स्थाई मुक्ति मिले इसके लिए 27 किलोमीटर लंबी पाइप लाइन बिछाने का कार्य चल रहा है ।घ् साथ ही हर शहर वासी को पर्याप्त एवं स्वच्छ पेयजल आपूर्ति निकट भविष्य में सुनिश्चित की जाएगी । श्री बेदी ने कहा कि इलाका वासियों ने उन पर जो विश्वास जताया उसे वे हमेशा याद रखेंगे। उन्होंने कहां की वे दलगत राजनीति से ऊपर उठकर हमेशा इलाका के सच्चे जनप्रतिनिद्दि और सजग पहरेदार का धर्म निभाएंगे। नरवाना क्षेत्र विकास की बुलंदियों को छुएं इसके लिए वे निरंतर प्रयासरत्त हैं और जनता के सहयोग से इलाका में तरक्की के नए आयाम स्थापित करेंगे। उन्होंने आयोजकों द्वारा रखी सती माता मंदिर तक सड़क निर्माण, ब्राह्मण चैपाल का जीर्णोद्धार, पेयजल आपूर्ति, बिजली आपूर्ति तथा सीवरेज व्यवस्था संबंधित सभी मांगों को पूरा करवाने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी ने सृष्टि शर्मा सुपुत्री दिलबाग शर्मा छात्रा आर्य कन्या महाविद्यालय को प्रदेश में सीनियर सेकेंडरी परीक्षा में चैथा स्थान प्राप्त करने पर सम्मानित किया ,कार्यक्रम में आयोजकों द्वारा कैबिनेट मंत्री का पगड़ी, स्मृति चिन्ह तथा फूलमालाओं से जोरदार स्वागत किया। इस अवसर पर डक्टर वंदना शर्मा, पूर्व विधायक पीरथी नंबरदार, बीरबल शर्मा, ज्ञाना राम शर्मा, तेजपाल शर्मा,चंद्रकांत शर्मा,एडवोकेट संजय सिंगला,अशोक मेहरा,राजेंद्र बंसल काका, भारत गुप्ता,मंत्री के पी ए जसबीर नैन ,मनोज शर्मा वेदपाल शर्मा, आदित्य कौशिक, नगर परिषद चेयरपर्सन प्रतिनिधि विशाल मिर्धा , सुशील शांडिल्य, ओम प्रकाश शर्मा, अमनदीप गुप्ता, रिछपाल शर्मा, एडवोकेट राजेश शर्मा, ईश्वर गोयल, बलदेव वाल्मीकि , सुरेश दनौदा, सुशील नायक एडवोकेट, सुरेश पांचाल, बैसाखी सैणी, वीरेंद्र नैन, प्रमोद शर्मा, मंडल अध्यक्ष दिनेश गोयल, सुरेंद्र सरपंच हथो, सत्यवान शर्मा, सुरेंद्र प्रजापति, अमित ढाकल, विनय मित्तल, मीडिया प्रभारी संजय बल्हारा सहित अनेक व्यक्ति मौजूद रहे।

Next Post

E-PAPER 10 JUNE 2025

CLICK […]
👉