(करण मुवाल)
नरवाना। स्थानीय आर्य समाज में चल रहा आर्य वीर दल के कैंप का समापन गत दिवस हो गया हैं कैंप के समापन के बाद कैंप में आए हुए विद्यार्थियों को आर्य समाज के प्रधान चंद्र कांत आर्य ने प्रमाण पत्र दिए ,इस अवसर पर बच्चों के परिजनों ने खुशी व्यक्त की, उन के चेहरे पर संतोष के भाव थे परिजनों का कहना था की उनके बच्चों ने इस कैंप से बहुत कुछ सिखा ,सबसे बड़ी बात तो यह थी कि हमारे बच्चे 7 दिन मोबाइल से दूर रहे। योग टीचर करण सोनी पत ने बताया, इन 7 दिनों में बच्चों ने सेल्फ डिफेंस सहित, अच्छा आचरण, वेद पद्धती, यज्ञ हवन, माता पिता की आज्ञा का पालन करना, देश भक्ति , योग, प्राणायाम देश भक्ति के बारे मे सिखलाया गया।
कैंप के समापन के अवसर पर सबसे पहले यज्ञ हवन करवाया गया उसके बाद सभी बच्चो ने शहर में मार्च पास्ट, निकाला, जिसका नेतृत्व आर्य समाज के प्रधान चंद्रकांत आर्य कर रहे थे, सभी बच्चो ने अपने हाथों मे राष्ट्रीय ध्वज के साथ आर्य समाज के ध्वज भी ले रखे थे, इस कैंप में 160 बच्चों ने भाग लिया, इस कैंप में आर्य वरिष्ट माध्यमिक विद्यालय, एम डी एन स्कूल के छात्रों ने भाग लिया।
विद्यार्थियों ने मार्च पास्ट के दौरान कैंप में सिखलाई गई कला का नमूना पेश किया जिसे पूरे शहर में पसंद किया गया। तथा देखने वालों ने अपनी अंगुली दांतों तले दबा ली, कैंप का आयोजन प्रधान चंद्रकांत के सानिध्या में रह कर किया गया। प्रधान चंद्र कांत आर्य ने भी इस दौरान कैंप मे बच्चों के बीच रह कर उन्हें जीवन, शिक्षा, आर्यस माज, पर्यावरण, योग तथा प्राणा याम, खेल, आर्य समाज तथा अंतरिक्ष तथा सिन्दूर आप्रेशन के बारे में बतलाया तथा बच्चों की हर भ्रांतियों तथा प्रश्नों का निवारण किया ओर बच्चे भी अपने बीच एक एक्सपर्ट को पा कर प्रफुल्लित नजर आए। प्रधान चंद्र कांत आर्य ने बताया कि कुछ बच्चे तो अपने स्कूल की कॉपी किताबें अपने साथ लाए थे जब भी उन्हें मौका मिला तो उन्होंने स्कूल का भी काम भी किया, प्रधान चंद्र कांत आर्य भी इस कैंप से प्रफुल्लित नजर आए।
इस दौरान आर्य समाज के प्रधान चंद्रकांत आर्य का कहना था कि उनकी योजना लड़कियों के लिए भी कैंप लगाने के थी, परंतु लड़कियों के लिए व्यायाम शिक्षिका समय पर उपलब्ध न हो पाई, इस लिए उन्होंने अपनी गलती मानी तथा अगले सत्र में लड़कियों के लिए कैंप लगाने का वायदा भी किया, इस अवसर पर प्रोफेसर जयपाल आर्य, तेज पाल आर्य, एडवोकेट संजय सिंगला, नवीन आर्य, धर्म पाल आर्य, आर्य वरिष्ट माध्यमिक विद्यालय के प्रिंसिपल मनोज आर्य, आर्य कन्या महाविद्यालय की प्रिंसिपल मीना आर्य, एम डी एन पब्लिक स्कूल की प्रिंसि पल सीमा आर्य सहित तीनों स्कूलों का स्टाफ मौजूद रहा।
स्थानीय आर्य समाज में चल रहा आर्य वीर दल के कैंप का समापन हो गया कैंप का समापन

Read Time4 Minute, 6 Second