आरोपी से एक अवैध देशी पिस्तौल-315 बोर व एक जिंदा कारतूस बरामद
(करण मुवाल)
जिले में अपराधियों पर शिकजा कसने व अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस अधीक्षक कुलदीप सिंह द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशों की पालना करते हुए सीआईए स्टाफ जींद की टीम ने एक युवक को अवैध असला साहित गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान नवीन उर्फ चीकुं वासी रामराये जिला जीन्द के रुप में हुई है।
जानकारी देते हुए सी आईए स्टाफ जींद इंचार्ज ने बताया कि पुलिस टीम अप राद्दों की रोकथाम के लिए सहायक उपनिरीक्षक सुरेंद्र के नेतृत्व में जीन्द से हाँसी रोड गाँव रामरराये रजबाहा पुल के नजदीक पहुंची तो रजबाहा पुल पर एक नौजवान लङका खडा दिखाई दिया जो पुलिस की गाडी को आता देखकर एक दम तेज-2 कद मो से रजबाहा की पटरी पर नहर की तरफ जाने लगा। जिसको शक की बिनाह पर लडके को काबू करके नाम पता पुछा तो उसने अपना नाम नवीन उर्फ चीकुं वासी रामराये जिला जीन्द बत लाया। जिसकी नियमानुसार तलाशी अमल में लाई तो उसकी पहनी हुई पीले रंग की लोयर की दाहिनी डब से एक पिस्तोल देशी 315 बरामद हुआ। बरामद पिस्तौल बारे लाईसैंस पेश करने बारे कहा तो वह कोई लाईसैंस पेश नहीं कर सका जो बरामद पिस्तौल को खोलकर चैक किया तो पिस्तोल की बेरल के अन्दर 1 रौंद जिन्दा 315 बोर लोड मिला। अवैध असला को पुलिस द्वारा कब्जे में लेकर आरोपी को गिरफ्तार कर थाना सदर जींद में मुक दमा नंबर 191 दिनांक 07.06.2025 शस्त्र अधिनियम की धारा 25(1)ख-54-59 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पकडे गए आरोपी को अदालत में पेश कर गह नता से पूछताछ के बाद जिला जेल जींद भेज दिया जाएगा।
सीआईए स्टाफ जींद की टीम ने एक अभियुक्त को अवैध पिस्तौल सहित दबोचा

Read Time2 Minute, 33 Second