जुंबा-एरोबिक्स समर एक्सरसाइज कैंप का सफल समापन -पुनीत जैन

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time2 Minute, 7 Second

(करण मुवाल)
नरवाना। वर्धमान जैन स्कूल में चल रहे, लायंस क्लब द्वारा 2 जून से 7 जून तक आयोजित निःशुल्क समर फिटनेस कैंप का सफल समा पन 7 जून को उत्साहपूर्वक हुआ। सप्ताह भर चले फिट नेस क्लासेस शिविर में जुंबा और एरोबिक्स के माध्यम से प्रतिभागियों ने न केवल व्या याम किया, बल्कि मानसिक और शारीरिक ताजगी का अनुभव भी किया। कोच पूनम कुमारी ने अपनी ऊर्जावान शैली, अनुशासित प्रशिक्षण और प्रेरक व्यवहार से सभी को हर सुबह सक्रिय रहने के लिए प्रेरित किया।
प्रत्येक सत्र में नगर की महिलाओं, युवाओं और बच्चों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।
इस अवसर पर क्लब चैयर मैन पुनीत जैन जी, सौरभ चैधरी, गौरव गर्ग, रजत गोयल, सुनील गर्ग, नीलिमा गर्ग व अन्य सदस्यों ने कोच पूनम दीदी का विशेष धन्यवाद व्यक्त किया और कहा कि इस प्रकार की गतिविधियाँ समाज में स्वस्थ जीवन, सशक्त समाज’ की दिशा में एक मह त्वपूर्ण कदम हैं।
सभी प्रतिभागियों को उन के उत्साह व अनुशासन के लिए धन्यवाद ज्ञापित करते हुए, भविष्य में भी इस प्रकार के आयोजनों की निरंतरता का संकल्प लिया गया।
“स्वस्थ तन में ही स्वस्थ मन का वास होता है” इसी सोच के साथ इस निशुल्क फिटनेस क्लासेस कैंप का समापन हुआ। हालांकि आगे भी यह क्लासेस पूनम कोच द्वारा चलती रहेंगी, इच्छुक व्यक्ति उनके पास रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।

Next Post

सीआईए स्टाफ जींद की टीम ने एक अभियुक्त को अवैध पिस्तौल सहित दबोचा

आरोपी […]
👉