डिटेक्टिव स्टाफ जींद की टीम ने तेल चोरी गिरोह के दो सदस्य को किया काबू

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time4 Minute, 35 Second

(करण मुवाल)
जींद (हरियाणा)। पुलिस अधीक्षक कुलदीप सिंह द्वारा चोरियों पर अंकुश लगाने के लिए सभी क्राईम युनिटो व थाना प्रभारियों को सख्त दिशा-निर्देश जारी किए हैं जिसकी पालना में थाना सदर जींद की पुलिस टीम ने तेल चोरी करने वाले एक गिरोह के दो सक्रिय सदस्यों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। यह गिरफ्तारी शिवेंपा ढाबा नजदीक बराह खुर्द से हुई जब वे अवैध रूप से तेल निकालने और उसकी कालाबाजारी करने का प्रयास कर रहे थे।
पकड़े गए आरोपियों की पहचान मंजीत वासी करसोला जिला जींद व रियाजुद्दीन निवासी कुंडा खुर्द जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है।
जानकारी देते हुए डिटे क्टिव स्टाफ जीन्द इंचार्ज उपनिरीक्षक चंद्रपाल ने बताया कि पुलिस टीम अपराधों की रोकथाम के लिए पांडु पिंडारा पुल के नीचे मौजूद थी। उप निरीक्षक मनीष कुमार को गुप्त सूचना मिली शिव कृपा ढाबा नजदीक बराह खुर्द पर एक टैंकरध्ट्रक रंग लाल जिस का ड्राइवर ढाबा मालिक को तेल (ज्वलनशील पदार्थ) बेच रहा है। यदि फोरी रेड की जावे तो मौके पर काबू किये जा सकते है। जिसकी सूचना निरीक्षक सुभाष चन्द्र खाद्य एवं आपूर्ति विभाग जीन्द को देकर मौके पर बुलाया गया। मिली सूचना अनुसार बताये गई जगह शिव कृपा ढाबा बराह खुर्द पर पहुंचे तो एक टैंकरध्ट्रक रंग लाल दिखाई दिया जिसके पास दो लड़के जो ट्रक से एक नीले ड्रम में पाइप के माध्यम से तेल चोरी कर रहे थे जिनको निरीक्षक सुभाष चन्द्र खाद्य एवं आपूर्ति विभाग जीन्द की मौजुदगी मे काबू करके नाम पता पूछा तो एक ने अपना नाम मंजीत वासी करसोला जिला जीन्द व दूसरे ने अपना नाम रियाजु द्दीन वासी कुंडा खुर्द जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश बतलाया। जो निरीक्षक सुभाष चन्द्र खाद्य एवं आपूर्ति विभाग जीन्द ने गाड़ी से निकाले गए तेल ड्रम को चैक करने पर 1 ड्रम ट्रक के पास रखे ड्रम में तरल ज्वलनशील पदार्थ होना पाया गया जो इस ड्रम के अलावा ढाबा के पीछे प्लास्टिक तिर पाल से ढके अन्य 21 ड्रम भरे हुए मिले हैं जो प्रत्येक ड्रम में 200-200 लीटर ज्वल नशील पदार्थ है जिस बारे में मंजीत वासी करसोला जिला जीन्द से कोई लाइसेंस व परमिट पेश करने के बारे कहा गया जो कोई भी लाइसेंस व परमिट पेश नही कर सका। मनजीत से पूछताछ करने पर बतलाया कि हम यह तरल ज्वलनशील पदार्थ गाडी ड्राइ वरों से थोड़ा-2 करके सस्ते दामों पर खरीद लेते हंै और इकट्ठा करके वह इस तरल ज्वलनशील पदार्थ बेच देते हैं जिससे मुझे अच्छा मुनाफा हो जाता है। पहले भी कई बार मैने तरल ज्वलनशील पदार्थ को बेचा है। जो मन जीत वासी करसोला जिला जीन्द ने बिना किसी लाइसेंस व परमिट के अपने कब्जा में अवैध तरल ज्वलनशील पदार्थ कुल 22 ड्रम भरे हुए को अवैद्द तरीके से रखने पाये गए है। थाना सदर जींद में चोरी का मामला दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों को अदालत में पेश कर आगे की कार्य वाही अमल में लाई जाएगी।

Next Post

उन्नाव से लालगंज रोड तैयार, सिकन्दरपुर गांव जाने का रास्ता (कट) ना बनने से ग्रामीण परेशान

Click […]
👉