एसडीएम जगदीश चंद्र ने बाढ़ आशंकित क्षेत्रो का किया दौरा

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time3 Minute, 18 Second

(करण मुवाल) नरवाना (हरियाणा)। एसडीएम जगदीश चंद्र ने उपमंडल की विभिन्न ड्रेन और उन पर लगे पंप सेटों का निरीक्षण किया। एसडीएम जगदीश चंद्र शुक्रवार को दुबल ड्रेन, उझाना, कोयल, अंबरसर और बेलरखा सहित सभी बाढ़ अशंकित क्षेत्रो में पहुंचे। उनके साथ इस दौरान एक्सईएन सिंचाई विभाग सौरभ गर्ग भी मौजूद रहे। एसडीएम ने निकट संभावित बरसाती सीजन के मध्यनजर जल भराव की स्थिति से निपटने के लिए किए गए विभागीय प्रबंधों का जायजा लिया। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी ड्रेनेज पर जल भराव आशकिंत क्षेत्रो में लगे पंप सेटों को समय रहते दुरुस्त करें ताकि अत्याधिक बरसात से आंशकित बाढ़ जैसी स्थिति पर तुरंत काबू पाया जा सके। सभी पंप सेट, डीजल इंजन तथा बिजली की मोटर चालू हालत में रहे ताकि जल भराव की स्थिति में तुरंत पानी निकासी हो सके। एसडीएम ने स्पष्ट हिदायत दी कि सभी ड्रेन, नाले, माईनर तथा डिस्ट्रीब्यूट्रिज फौरी तौर पर गाद् वगैरहा निकालकर सफाई की जाए। सभी कार्य समय रहते पूरा करना सुनिश्चित करें। उन्होंने यह भी कहा कि पानी निकासी के लिए पंप सेट पर लगाई गई पाईप लाईन सही हालत में हो ताकि बरसाती सीजन के दौरान जल भराव से फसलों तथा आबादी में कोई नुकसान ना हो। एस डीएम ने कहा कि बाढ़ तथा जल भराव एवं ठहराव का प्रति कूल असर सिर्फ फसलों पर ही नहीं पड़ता बल्कि बीमारियां फैलने की गुंजाइश बढ़ती है और मानव स्वास्थ्य पर भी कुप्र भाव पड़ता है। इसलिए सिंचाई, बिजली, जन स्वास्थ्य तथा विकास एवं पंचायत विभाग बरसाती सीजन के दौरान हमेशा अलर्ट पर रहे और निरंतर आपसी तालमेल बनाए रखें। संभावित विभागों के अधिकारियों की कार्यकुशलता पर ही क्षेत्र एवं क्षेत्रवासियों को किसी भी बाढ जैसी अशंकित परिस्थिति में राहत संभव है। उन्होंने बेलरखा और अंबरसर के बीच ड्रेन पर लगे पंप हाउस पर पौधारोपण भी किया। आमजन से अनुरोद्द किया कि वर्तमान सीजन में प्रत्येक व्यक्ति विशेषकर युवा वर्ग अधिकाधिक पौधारोपण करें और लगे पौधों का संरक्षण भी सुनिश्चित करें। पौधारोपण से पर्यावरण स्वच्छ एवं सुरक्षित बनेगा जिसका भावी मानवीय पीढ़ी को प्राकृतिक लाभ मिलेगा।

Next Post

डिटेक्टिव स्टाफ जींद की टीम ने तेल चोरी गिरोह के दो सदस्य को किया काबू

(करण […]
👉