सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री द्वारा संचालित मंगलम डायग्नोस्टिक सैंटर का किया उद्घाटन

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time5 Minute, 14 Second

(करन मुआल)
नरवाना (हरियाणा)। हरियाणा के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री कृष्ण कुमार बेदी ने शुक्रवार को नरवाना अग्रवाल वेल्फेयर ट्रस्ट (पंजीकृत) द्वारा संचालित मंगलम डायग्नोस्टिक सैंटर का उद्घाटन किया। एमसी रोड स्थित हुड्डा काम्पलेक्स में यह सैंटर स्वर्गीय लाल अमृत लाल मित्तल की यादगार में बनाया गया है। इस सैंटर का संचालन सामुहिक रूप से अग्रवाल वेल्फेयर ट्रस्ट द्वारा किया जाना है।
कैबिनेट मंत्री श्री बेदी ने उद्घाटन अवसर पर मौजूद लोगों से रूबरू होते हुए कहा कि इस मंगलम डायग्नोस्टिक सेंटर की स्थापना अग्रवाल समाज का सराहनीय प्रयास है।
इस सेंटर की स्थापना से शहर वासियों को मिल रही स्वास्थ्य सेवाओं एवं सुवि धाओं में और विस्तार होगा। उन्होंने बताया कि इस सेंटर की स्थापना से शहर वासियों के साथ-साथ क्षेत्र के मरीजों को अपनी बीमारियों के उपचार एवं चैकअप करवाने में बेहतर सुविधा मिलेगी। सेंटर संचालकों एवं समाज के अग्रणी लोगों से बातचीत के दौरान कैबिनेट मंत्री ने बताया कि अग्रवाल समाज द्वारा संचालित होने वाले इस सेंटर से बीमार एवं अनेक बीमारियों से पीड़ित लोगों को अनेक प्रकार के लाभ होंगे। सेंटर से मरीजों को जल्द से जल्द इलाज शुरू करने में मदद मिलेगी।
कैबिनेट मंत्री कृष्ण कुमार बेदी ने कहा कि स्वास्थ्य, चिकित्सा और शिक्षा के मोटो को लेकर चल रहा हूं।
मेरा मुख्य उद्देश्य नरवाना क्षेत्र को शिक्षा, स्वास्थ्य और चिकित्सा के क्षेत्र में अग्रणी बनाना है। उन्होंने कहा कि नरवाना में बस स्टैंड, मेडिकल कालेज भी बनाने का प्रस्ताव है। रेलवे स्टेशन पर नई बिल्डिंग बनने से नरवाना में विकास के नए पंख लगे हंै।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार लोगों को बेहतर स्वास् थ्य एवं चिकित्सा सेवाएं देने के लिए निरंतर प्रयासरत है। प्रदेश को मानवीय तौर पर समृद्ध एवं स्वस्थ बनाने के लिए स्वास्थ्य क्षेत्र में अनेक महत्वपूर्ण एवं लाभकारी योज नाएं लागू की गई हैं। इनमें आयुष्मान कार्ड, हरियाणा चिरायु योजना तथा मातृत्व शिशु वंदना योजना महत्वपूर्ण हंै। इन योजनाओं से प्रदेश के लाखों गरीब एवं आर्थिक रूप से कमजोर व्यक्तियों को भयंकर तथा जानलेवा बीमा रियों का सरकारी तौर पर निःशुल्क ईलाज की सुविधा मिल रही है।
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि उनका सपना है कि नरवाना पूर्णतः स्वस्थ बनें। इसके लिए वे नागरिक अस्पताल सहित क्षेत्र में स्थापित अन्य स्वास्थ्य संस्थाओं में बेहतर एवं आधु निक उपचार सुविधाएं उपलब्द्द करवाने के लिए निरंतर प्रयास रत हंै। इस मौके पर ट्रस्ट के प्रधान आरपी गुप्ता सेवानिवृत आईएएस, एस डी एम जग दीश चंद्र, डीएसपी अमित भाटिया, डीएमसी सुरेंद्र दून, नगर परिषद चेयरपर्सन प्रति निधि विशाल मिर्धा, रिछपाल शर्मा, हंस राज समैन, बलदेव वाल्मीकि, अशोक बंसल, सुशील शास्त्री, ओम प्रकाश थुआ, दिनेश गोयल, मंडी एसोसिएशन के प्रधान ईश्वर गोयल, विरेंद्र नैन, सुशील नायक एडवोकेट, चंद्रकांत आर्य, नवीन आर्य पार्षद रमेश तूफान, भूपेंद्र कैरो, तेजपाल शर्मा, राजेंद्र काका, अशोक मेहरा, अमनदीप गुप्ता, सुरेश पांचाल, प्रमोद शर्मा, सुरेश दनौदा, सत्य प्रकाश सैनी, अमित ढाकल, विनय मित्तल, कृष्ण गोपाल, सतीश सैनी, बलवान साक्य, सतप्रकाश एडवोकेट संजय सिंगला, पार्षद नोद रायका सैनी सहित अन्य गणमान्य मौजूद रहे।

Next Post

दिल्ली में घुसे बिना ही हरियाणा, देहरादून और नोएडा का सफर, शुरू होंगी 24000 करोड़ की परियोजना

(अमित […]
👉