रोजगार मेले में 60 प्रतिभागी हुए चयनित

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time2 Minute, 27 Second

(राममिलन शर्मा) रायबरेली। जिला सेवायोजन कार्यालय, रायबरेली के तत्वावधान में बप्पा देवतादीन अग्रहरि आई0टी0आई0, शंकर नगर, मुराई बाग, डलमऊ, रायबरेली में एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया गया, जिसमें क्वेस कॉर्प लिमिटेड द्वारा विभिन्न पदों हेतु उपस्थित प्रतिभागियों का साक्षात्कार किया गया जिसमें से 60 प्रतिभागियों को प्राथमिक रूप से चयनित किया गया। रोजगार मेले में मुख्य अतिथि के रूप में राजेंद्र वैश्य, प्रबंधक व राम निवास वैश्य, राजन त्रिपाठी, राम गोपाल वैश्य अध्यक्ष-उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मण्डल, कीर्तिमान/महेन्द्र सिंह, प्राचार्य, विजय बहादुर सिंह सेंगर, जिला सेवायोजन अधिकारी, रायबरेली की महत्वपूर्ण उपस्थिति रही। मुख्य अतिथि राम निवास वैश्य द्वारा जिला सेवायोजन कार्यालय, रायबरेली के प्रयास की सराहना की गयी और यह आशा व्यक्त की गयी कि कार्यालय द्वारा भविष्य में इस तरह के कार्यक्रम समय-समय पर आयोजित किये जाते रहेंगे जिससे विद्यार्थियों को रोजगार प्राप्त हो सके। संस्थान के प्राचार्य कीर्तिमान/महेन्द्र सिंह द्वारा जिला सेवायोजन कार्यालय, रायबरेली एवं कम्पनी के प्रतिनिधियों का धन्यवाद ज्ञापित किया गया। संस्थान के शक्तिमान, शैलेन्द्र सिंह, बृजेन्द्र बहादुर सिंह, राम बिहारी बाजपेई एवं जिला सेवायोजन कार्यालय, रायबरेली के धीरेन्द्र कुमार, उमेश कुमार, विजय कुमार, रामेन्द्र कुमार पाण्डेय (वाई0पी0) द्वारा मेले के सफल आयोजन में सहयोग प्रदान किया गया।

Next Post

गंगा का जलस्तर बढ़ा, श्र(ालुओं को सतर्क रहने की अपील

(मनोज […]
👉