मिश्रिख ब्लाक की पंचायत बरेठी और बहुती ही में मनरेगा भ्रष्टाचार पर आखिर कब होगी बड़ी कार्यवाही बना सवाल.

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time1 Minute, 47 Second

(बी.के.सिंह)
सीतापुर। केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना मनरेगा में जनपद सीतापुर की ब्लाक मिश्रिख विकासखंड में जम कर भ्रष्टाचार किया जा रहा है। आपको बताते चले की लगातार विकासखंड मिश्रिख की ग्राम पंचायत बरेठी और बहुती में भ्रष्टाचार को लेकर समाचार प्रकाशन किया जा रहा है लेकिन जिम्मेदारों के कानों में जू तक नहीं रेंगी आखिर ऐसा क्यों क्या जिम्मे दार भी इस भ्रष्टाचार में शामिल है? यदि ऐसा नहीं है तो फिर ग्राम पंचायतों में फोटो से फोटो अपलोड करके उपस् िथत क्यों दर्ज की जा रही। आपको बताते चलें लगातार मिश्रिख ब्लाक की पंचायत बरेठी व बहुती में भ्रष्टाचार को लेकर समाचार लिखा जा रहा है लेकिन जिम्मेदार इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहे वही जब इस संबंध में डीसी मनरेगा ने फोन नहीं उठाया, वहीं लोक पाल से इस संबंध में बात की गई तो उन्होंने बताया कि प्रकरण गंभीर है ग्राम पंचा यत की जांच कराई जाएगी यदि ऐसा है तो बड़ी कार्रवाई की जाएगी देखना यह है कि जिम्मेदार अपनी जिम्मेदारी ईमानदारी से निभाएंगे या फिर ऐसे ही मनरेगा योजना में प्रद्दान व सचिव भ्रष्टाचार की इमारत लिखते रहेंगे?

Next Post

रोजगार मेले में 60 प्रतिभागी हुए चयनित

(राममिलन […]
👉