समाधान शिविर मे 15 शिकायतें निपटाई- एसडीएम जगदीश चंद्र

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time3 Minute, 38 Second

(करण मुवाल)
नरवाना (हरियाणा)। एस डीएम जगदीश चंद्र की अध्य क्षता में उपमंडल स्तर पर लगातार समाधान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। स्थानीय लघु सचिवालय स्थित सभागार में वीरवार को आयो जित समाधान शिविर में 15 फरियादी अपनी शिकायत दर्ज करवाने आए।
एसडीएम जगदीश चंद्र ने बताया की फैमिली आईडी में सुधारीकरण के लिए एक शिकायत, तहसीलदार से संबंधित दो शिकायत, पंचायत विभाग से पांच, नगर परिषद से संबंधित तीन, पुलिस प्रशा सन से एक, आबकारी एवं करा धान विभाग से एक, स्वास्थ्य विभाग से एक, बिजली विभाग से एक शिकायत प्राप्त हुई। एसडीएम श्री चन्द्र ने बताया कि उक्त सभी शिकायतों के उचित त्वरित समाधान के लिए मौके पर मौजूद संबंधित विभा गों के अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं।
श्री चन्द्र के अनुसार समा धान शिविर से लोगों को विशेष राहत मिल रही है कि उन्हें अपनी समस्याओं के निवारण के लिए अलग-अलग दफ्तरों में चक्कर लगाने की बजाय सभी विभागों के अधिकारी एक ही छत के नीचे और एक ही निश्चित समय अवद्दि में उपलब्ध हो रहे हैं।
एसडीएम ने बताया कि समाधान शिविर प्रत्येक सोमवार एवं वीरवार को प्रातः 10ः00 बजे से 12ः00 बजे तक निरंतर आयोजित किए जा रहे है। उन्होंने क्षेत्र वासियों से अनुरोध किया कि वे अपनी समस्याओं के समा धान के लिए शिविर का लाभ उठाएं। उन्होंने अधिकारियों को भी निर्देश दिए कि अपने विभाग से संबंधित प्राप्त शिकायतों का ब्यौरा अपडेट रखें और समाधान की गई शिकायतों की रिपोर्ट प्रतिदिन प्रस्तुत करें। साथ ही ऐसी समस्या जिसका किन्हीं कार णों से निदान नहीं हो पाया इसका ब्यौरा भी कारणों सहित प्रस्तुत करें ताकि उस समस्या के समाधान के लिए उच्च अद्दि कारियों के माध्यम से संबं द्दित विभाग के मुख्यालय को लिखा जा सके।
शिविर में जन स्वास्थ्य विभाग के एसडीओ नवीन मुंडे, बिजली विभाग के एसडीओ महेश व जेई रोहताश, तहसील कार्यालय से विनोद कुमार कानूनगो, सिंचाई विभाग से अजय शर्मा जेई, लोक निर्माण विभाग से जेई रामनिवास, नगर परिषद से उमेश, वन विभाग से अश्वनी कुमार आरए फओ, सहायक खाद्य आपूर्ति विभाग से रीटा रानी, सीडीपी ओ से शान्ति देवी व रीतू सुपर वाइजर, बीडीपीओ से रीतू एवं तेजबीर एसईपीओ, तह सील कल्याण अधिकारी सन्तरो देवी सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

Next Post

प्रत्येक विद्यार्थी को अपने जीवन में एक एक पौधा जरूर लगाना चाहिए, चंद्रकांत आर्य प्रधानधान

(करण […]
👉